ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 18:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पृथ्‍वी पर से उसकी स्‍मृति मिट जाती है; बस्‍ती-नगर में उसका नाम लेने वाला भी नहीं रह जाता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

धरती के लोग उसको याद नहीं करेंगे। बस अब कोई भी उसको याद नहीं करेगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पृथ्वी पर से उसका स्मरण मिट जाएगा, और बाज़ार में उसका नाम कभी न सुन पड़ेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पृथ्वी पर से उसका स्मरण मिट जाएगा, और बाजार में उसका नाम कभी न सुन पड़ेगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

धरती के लोग उसको याद नहीं करेंगे; बस अब कोई भी उसको याद नहीं करेगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पृथ्वी पर से उसका स्मरण मिट जाएगा, और बाजार में उसका नाम कभी न सुन पड़ेगा।

अध्याय देखें



अय्यूब 18:17
13 क्रॉस रेफरेंस  

तुम्‍हारी सूिक्‍तयाँ राख के समान व्‍यर्थ हैं, तुम्‍हारे बचाव के तर्क मिट्टी के हैं, जो ढह जाती है।


नगर-चौक उन्‍हें भूल जाते हैं, कोई उनका नाम भी नहीं लेता; यों पेड़ के समान दुष्‍टता कट जाती है।”


इसका वंश नष्‍ट हो जाए, दूसरी पीढ़ी में इसका नाम मिट जाए।


इसके पाप प्रभु के समक्ष निरन्‍तर रहें, प्रभु धरती से इसकी स्‍मृति मिटा डाले।


प्रभु का मुख बुराई करने वालों के विरुद्ध है। वह उनकी स्‍मृति को धरती से मिटा देगा।


मेरे शत्रु मेरे विषय में दुष्‍टता से यह कहते हैं: “वह कब मरेगा, और कब उसका नाम मिटेगा?”


वे यह कहते हैं, ‘आओ, हम इन्‍हें मिटा डालें; कि वे एक राष्‍ट्र के रूप में जीवित न रहें। जिससे इस्राएल राष्‍ट्र का नाम सदा के लिए विस्‍मृत हो जाए।’


तूने उनके नगर जड़ से उखाड़ दिए; शत्रु अनन्‍त खण्‍डहरों में लुप्‍त हो गए; उनके स्‍मृति-चिह्‍न ही मिट गए।


धार्मिक मनुष्‍य की मृत्‍यु के बाद भी लोग उसका स्‍मरण कर, दूसरों को आशीर्वाद देते हैं, पर दुर्जन का नाम शीघ्र मिट जाता है।


किन्‍तु दुर्जन देश से निकाल दिए जाएंगे, धर्महीन व्यक्‍तियों का समूल नाश हो जाएगा।


उनके साथ तुझे सम्‍मानपूर्वक दफनाया नहीं जाएगा; क्‍योंकि तूने अपने देश को बर्बाद किया, तूने अपनी प्रजा का वध किया। ‘दुष्‍कर्मियों के वंशजों के नाम भी शेष न रहें।


वे मृत हैं, वे जीवित नहीं होंगे; वे छायाएँ हैं, वे मृतकों के मध्‍य से उठ नहीं सकते। तूने उनको इस सीमा तक दण्‍डित किया, कि वे पूर्णत: नष्‍ट हो गए; तूने उनकी स्‍मृति तक मिटा दी!


ओ नीनवे के राजा! तेरे सम्‍बन्‍ध में प्रभु ने मुझे यह आदेश दिया है : ‘तेरे नाम को चलानेवाला अब तेरे वंश में उत्‍पन्न न होगा। धातु की मूर्तियों को, पत्‍थर और लकड़ी की प्रतिमाओं को मैं तेरे देवालयों में नष्‍ट कर दूंगा। मैं तेरे लिए कबर खोदूंगा; क्‍योंकि तू दुराचारी है।’