ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 16:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं अपनी थोथी बातों से तुम्‍हें बल प्रदान करता, मेरी बनावटी सांत्‍वना तुम्‍हारे दर्द को कम करती!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु मैं अपने वचनों से तुम्हारा साहस बढ़ा सकता हूँ और तुम्हारे लिये आशा बन्धा सकता हूँ?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वरन मैं अपने वचनों से तुम को हियाव दिलाता, और बातों से शान्ति देकर तुम्हारा शोक घटा देता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वरन् मैं अपने वचनों से तुम को हियाव दिलाता, और बातों से शान्ति देकर तुम्हारा शोक घटा देता।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं अपने शब्दों के द्वारा तुममें साहस बढ़ा सकता हूं; तथा मेरे विचारों की सांत्वना तुम्हारी वेदना कम करती है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वरन् मैं अपने वचनों से तुम को हियाव दिलाता, और बातों से शान्ति देकर तुम्हारा शोक घटा देता।

अध्याय देखें



अय्यूब 16:5
11 क्रॉस रेफरेंस  

यदि तुम मेरे स्‍थान पर होते तो मैं भी तुम्‍हारी तरह बातें करता। मैं तुम्‍हारे विरुद्ध शब्‍द गढ़ता, और तुम पर सिर हिलाता।


‘मेरे बोलने से मेरा दु:ख कम नहीं होता, अगर मैं चुप रहूँ तो क्‍या मेरे चुप रहने से मेरा कष्‍ट कम हो जाएगा?


मैं उनका अगुआ था; मैं ही उनका मार्ग चुनता था; जैसे सेना में राजा होता है; अथवा शोक करनेवालों में सांत्‍वना देनेवाला होता है, वैसे ही मैं उनका नेता था।


‘जो व्यक्‍ति अपने दु:खी मित्र पर करुणा नहीं करता, वह सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर की भक्‍ति छोड़ देता है।


सीधे-सादे शब्‍दों में कितनी शक्‍ति होती है! किन्‍तु तुम्‍हारी डांट-फटकार से क्‍या लाभ?


प्रभु की प्रतीक्षा करो; शक्‍तिशाली बनो; और तुम्‍हारा हृदय साहसी हो; निश्‍चय ही प्रभु की प्रतीक्षा करो।


लोहे पर धार लोहे से ही होती है; ऐसे ही मनुष्‍य, मनुष्‍य को सुधारता है।


तेल और इत्र से हृदय प्रसन्न होता है; किन्‍तु संकट से मन घबरा जाता है।


भाइयो और बहिनो! यदि यह पता चले कि किसी ने कोई अपराध किया है, तो आप लोग, जो आध्‍यात्‍मिक हैं, उसे नम्रतापूर्वक सुधारें। आप स्‍वयं सावधान रहें: कहीं ऐसा न हो कि आप भी प्रलोभन में पड़ जायें।