आदम ने अपनी पत्नी हव्वा के साथ सहवास किया। वह गर्भवती हुई और उसने काइन को जन्म दिया। हव्वा ने कहा, ‘प्रभु की कृपा से मुझे बालक प्राप्त हुआ।’
अय्यूब 15:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘क्या तुम ही इस पृथ्वी पर सर्वप्रथम पैदा हुए हो? क्या तुम्हारा जन्म इन पहाड़ियों से पहले हुआ है? पवित्र बाइबल “अय्यूब, क्या तू सोचता है कि जन्म लेने वाला पहला व्यक्ति तू ही है? और पहाड़ों की रचना से भी पहले तेरा जन्म हुआ। Hindi Holy Bible क्या पहिला मनुष्य तू ही उत्पन्न हुआ? क्या तेरी उत्पत्ति पहाड़ों से भी पहिले हुई? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “क्या पहला मनुष्य तू ही उत्पन्न हुआ? क्या तेरी उत्पत्ति पहाड़ों से भी पहले हुई? सरल हिन्दी बाइबल “क्या समस्त मानव जाति में तुम सर्वप्रथम जन्मे हो? अथवा क्या पर्वतों के अस्तित्व में आने के पूर्व तुम्हारा पालन पोषण हुआ था? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “क्या पहला मनुष्य तू ही उत्पन्न हुआ? क्या तेरी उत्पत्ति पहाड़ों से भी पहले हुई? |
आदम ने अपनी पत्नी हव्वा के साथ सहवास किया। वह गर्भवती हुई और उसने काइन को जन्म दिया। हव्वा ने कहा, ‘प्रभु की कृपा से मुझे बालक प्राप्त हुआ।’
हमारे मध्य पके बाल वाले वृद्ध और बुजुर्ग दोनों प्रकार के आयु वाले मनुष्य हैं, जो तुम्हारे पिता से अधिक उम्र के हैं!
पर्वतों के उत्पन्न होने के पहिले, तेरे द्वारा संसार की सृष्टि होने के पूर्व, युग-युगान्त से तू ही परमेश्वर है।