ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 14:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू मेरे पाप की गठरी को मुहरबन्‍द कर एक ओर रख देता, और मेरे अधर्म पर परदा डाल देता।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

काश! मेरे पाप दूर हो जाएँ। किसी थैले में उन्हें बन्द कर दिया जाये और फिर तू मेरे पापों को ढक दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मेरे अपराध छाप लगी हुई थैली में हैं, और तू ने मेरे अधर्म को सी रखा है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मेरे अपराध मुहर–बन्द थैली में हैं, और तू ने मेरे अधर्म को सी रखा है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेरे अपराध को एक थैली में मोहरबन्द कर दिया जाएगा; आप मेरे पापों को ढांप देंगे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मेरे अपराध छाप लगी हुई थैली में हैं, और तूने मेरे अधर्म को सी रखा है।

अध्याय देखें



अय्यूब 14:17
10 क्रॉस रेफरेंस  

‘जिस प्रकार पहाड़ टूटकर गिरता है, और वह चकनाचूर हो जाता है, जैसे चट्टान अपने स्‍थान से हट जाती है,


तुम यह कहते हो, कि परमेश्‍वर दुर्जनों के अधर्म का बदला उनकी सन्‍तान से लेता है। अच्‍छा हो कि परमेश्‍वर उनके अधर्म का बदला उनसे ही ले, ताकि उनको अनुभव हो!


तुम यह कहते हो; “मैं पवित्र हूं, निरापराध हूं; मैं शुद्ध हूं, मुझमें अधर्म नहीं है।


यद्यपि मैं निर्दोष हूं तो भी मेरा मुँह मुझे दोषी ठहराएगा; यद्यपि मैं प्रत्‍येक दृष्‍टि से सिद्ध हूं, तो भी वह मुझे कुटिल प्रमाणित कर देगा।


तो भी तू मुझे कीच के गड्ढे में फेंकेगा, और मेरे वस्‍त्र भी मुझसे घृणा करने लगेंगे।


चाहे तू क्षार से स्‍वयं को धोए, साबुन से मल-मल कर नहाए, तो भी तेरे कुकर्म का दाग मेरी आंखों के सामने है,’ स्‍वामी-प्रभु की यह वाणी है।


मैंने दस्‍तावेज पर हस्‍ताक्षर कर दिए और गवाहों के भी हस्‍ताक्षर करा लिये। उन पर मुहर लगा दी, और तराजू पर चांदी के सिक्‍के तौल कर उसे दे दिए।


एफ्रइम का कुकर्म गठरी में बंधा हुआ रखा है। उसका पाप भंडारगृह में संचित है।


उनकी अंगूर की बेल सदोम की अंगूर शाखा से, गमोरा के अंगूर-उद्यान से निकलती है। उनके अंगूर विषमय, उनके अंगूर के गुच्‍छे कड़ुए हैं।


क्‍या इस्राएल कीमती पत्‍थर के समान, मुझे प्रिय नहीं, जिसको मैंने अपने खजाने में मुहरबन्‍द रखा है?