मेरी आयु के चन्द दिन और शेष हैं! प्रभु, मुझे अकेला छोड़ दे, ताकि मैं उस स्थान को जाने के पूर्व कुछ आराम कर सकूं, जहाँ से मैं वापस नहीं आ सकूंगा, जहाँ केवल अन्धकार है, महा अन्धकार है, जहाँ मृत्यु की छाया है।
अय्यूब 13:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू अपना हाथ मुझ से हटा ले, तेरा भय मुझे आतंकित न करे। पवित्र बाइबल मुझे दण्ड देना और डराना छोड़ दे, अपने आतंको से मुझे छोड़ दे। Hindi Holy Bible अपनी ताड़ना मुझ से दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपनी ताड़ना मुझ से दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर। सरल हिन्दी बाइबल मुझ पर से अपना कठोर हाथ दूर कर लीजिए, तथा अपने आतंक मुझसे दूर कर लीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपनी ताड़ना मुझसे दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर। |
मेरी आयु के चन्द दिन और शेष हैं! प्रभु, मुझे अकेला छोड़ दे, ताकि मैं उस स्थान को जाने के पूर्व कुछ आराम कर सकूं, जहाँ से मैं वापस नहीं आ सकूंगा, जहाँ केवल अन्धकार है, महा अन्धकार है, जहाँ मृत्यु की छाया है।
देखो, तुम्हें मुझसे आतंकित होने की आवश्यकता नहीं; मेरे प्रश्नों के भार से तुम दबोगे नहीं!
किन्तु प्रहार के लिए उठा हुआ अपना हाथ मैंने रोक लिया। यह मैंने अपने नाम के हेतु किया जिससे मेरा नाम उन राष्ट्रों की दृष्टि में अपवित्र न हो जाए, जिनके सामने से मैं इस्राएलियों को निकाल कर लाया था।