अय्यूब 12:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह पुरोहितों को मूर्ख बना देता है; और बलवानों को पछाड़ देता है। पवित्र बाइबल परमेश्वर याजकों को बन्दी बना कर, पद से हटाता है और तुच्छ बना कर ले जाता है। वह बलि और शक्तिशाली लोगों को शक्तिहीन कर देता है। Hindi Holy Bible वह याजकों को लूटकर बन्धुआई में ले जाता और सामर्थियों को उलट देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह याजकों को लूटकर बँधुआई में ले जाता और सामर्थियों को उलट देता है। सरल हिन्दी बाइबल वह पुरोहितों को नग्न पांव चलने के लिए मजबूर कर देते हैं तथा उन्हें, जो स्थिर थे, पराजित कर देते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह याजकों को लूटकर बँधुआई में ले जाता और सामर्थियों को उलट देता है। |
‘दुर्जन क्यों जीवित रहते हैं? उन्हें लम्बी उम्र क्यों मिलती है? क्यों वे दिन-प्रतिदिन शक्ति-सम्पन्न होते जाते हैं?
तुम शक्तिशाली और प्रतिष्ठित हो। अत: तुमने लाठी के जोर से दूसरों की भूमि पर अधिकार कर लिया और तुम्हारे लोग उस पर बस गए।
फिर भी परमेश्वर अपने सामर्थ्य से दुष्ट बलवानों के जीवन की अवधि बढ़ाता है। जब उन्हें जीवन का भरोसा नहीं रहता है तब भी वे मृत्यु-शय्या से उठ बैठते हैं!
वे पल भर में मर जाते हैं; आधी रात में मृत्यु उनको झकझोरती है, और वे समाप्त हो जाते हैं; शक्तिशाली व्यक्ति भी बिना हाथ लगाए उठा लिये जाते हैं।
‘परमेश्वर बिना जांच-पड़ताल किए शक्तिशाली को छिन्न-भिन्न करता है, और उसके स्थान पर दूसरों को प्रतिष्ठित कर देता है।
उनके द्वारा सताए गए गरीबों की दुहाई परमेश्वर तक पहुँची, और उसने पीड़ितों की चीख-पुकार सुनी।
‘अत्याचार बढ़ जाने पर मनुष्य दुहाई देते हैं, वे बलवान के बाहुबल के कारण सहायता के लिए पुकारते हैं।
जो सामन्तों का अस्तित्व मिटा देता है, जो पृथ्वी के शासकों को नगण्य बना देता है, वह प्रभु ही है।
प्रभु अपने अभिषिक्त राजा कुस्रू से यह कहता है: ‘राष्ट्रों को तेरे अधीन करने के लिए, उनके राजाओं को शक्तिहीन बनाने के लिए मैंने तुझे सामर्थ्य प्रदान किया है। तू उनके नगरों के प्रवेश-द्वार खोलेगा, वे फिर बन्द न होंगे।
जब वे इन राजाओं को यहोशुअ के पास लाए, तब उसने इस्राएली समाज के सब सैनिकों को बुलाया। उसने सेना-नायकों से, जो उसके साथ युद्ध करने गए थे, यह कहा, ‘पास आओ, और इन राजाओं की गर्दन पर अपने पैर रखो!’ सेना-नायक पास आए, और उन्होंने राजाओं की गर्दन पर अपने पैर रखे।
यहोशुअ ने इन राजाओं और राज्यों को एक ही युद्ध अभियान के दौरान अपने अधिकार में किया था; क्योंकि इस्राएलियों के प्रभु परमेश्वर ने उनकी ओर से युद्ध किया था।
वे मेमने से युद्ध करेंगे और मेमना उन्हें परास्त कर देगा, क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु एवं राजाओं का राजा है। मेमने के साथ उसके अनुयायी भी विजयी होंगे : वे बुलाये गये हैं, निर्वाचित हैं और विश्वासी भी हैं।”