पर दुर्जनों की आंखें पथरा जाएंगी, उनके बचाव के सब रास्ते बन्द हो जाएँगे। उनकी आशा डूब जाएगी, और वे अन्तिम साँस लेंगे।’
अय्यूब 12:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब अय्यूब ने अपने मित्रों को उत्तर दिया : पवित्र बाइबल फिर अय्यूब ने सोपर को उत्तर दिया: Hindi Holy Bible तब अय्यूब ने कहा; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब अय्यूब ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल तब अय्योब ने उत्तर दिया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब अय्यूब ने कहा; |
पर दुर्जनों की आंखें पथरा जाएंगी, उनके बचाव के सब रास्ते बन्द हो जाएँगे। उनकी आशा डूब जाएगी, और वे अन्तिम साँस लेंगे।’
‘निस्सन्देह तुम मानव-जाति का प्रतिनिधित्व करते हो, और तुम्हारे मरने पर, बुद्धि भी मर जाएगी!
उस दिन प्रभु अपनी मजबूत, कठोर और विशाल तलवार से वेगवान, वक्र सर्पासुर लिव्यातान को दण्ड देगा, वह समुद्र में रहने वाले जल-पशु का वध करेगा।