अय्यूब 10:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तूने मुझ पर मांस और चर्म चढ़ाया था, तूने मुझे अस्थियों और शिराओं से गूंथा था! पवित्र बाइबल तूने मुझे हड्डियों और माँस पेशियों से बुना और फिर तूने मुझ पर माँस और त्वचा चढ़ा दी। Hindi Holy Bible फिर तू ने मुझ पर चमड़ा और मांस चढ़ाया और हड्डियां और नसें गूंथकर मुझे बनाया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर तू ने मुझ पर चमड़ा और मांस चढ़ाया और हड्डियाँ और नसें गूँथकर मुझे बनाया है। सरल हिन्दी बाइबल क्या आपने मुझे मांस तथा खाल का आवरण नहीं पहनाया तथा मुझे हड्डियों तथा मांसपेशियों से बुना था? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर तूने मुझ पर चमड़ा और माँस चढ़ाया और हड्डियाँ और नसें गूँथकर मुझे बनाया है। |
और उनसे समस्त देह को बल मिलता है। तब देह अपनी सब सन्धियों द्वारा सुसंघटित हो कर प्रत्येक अंग की समुचित सक्रियता से अपनी परिपूर्णता तक पहुंचती और प्रेम द्वारा अपना निर्माण करती है।