राजा ने पूछा, ‘तुम्हारे स्वामी का पुत्र कहाँ है?’ सीबा ने राजा को बताया, ‘वह यरूशलेम में ठहर गए हैं। उन्होंने यह कहा है : “आज इस्राएल के वंशज मेरे दादा का राज्य मुझे लौटा देंगे।” ’
2 शमूएल 9:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब दाऊद ने शाऊल के सेवक सीबा को बुलाया। उसने सीबा से कहा, ‘जो कुछ शाऊल और उसके परिवार की सम्पत्ति है, वह सब मैं तुम्हारे स्वामी के पौत्र मपीबोशेत को प्रदान करता हूँ। पवित्र बाइबल तब राजा दाऊद ने शाऊल के सेवक सीबा को बुलाया। दाऊद ने सीबा से कहा, “मैंने शाऊल के परिवार और जो कुछ उसका है उसे तुम्हारे स्वामी के पौत्र (मेपीबोशेत) को दे दिया है। Hindi Holy Bible तब राजा ने शाऊल के कर्मचारी सीबा को बुलवाकर उस से कहा, जो कुछ शाऊल और उसके समस्त घराने का था वह मैं ने तेरे स्वामी के पोते को दे दिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब राजा ने शाऊल के कर्मचारी सीबा को बुलवाकर उससे कहा, “जो कुछ शाऊल और उसके समस्त घराने का था वह मैं ने तेरे स्वामी के पोते को दे दिया है। सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद राजा ने ज़ीबा, शाऊल के सेवक को यह सूचित किया, “वह सब, जो शाऊल और उनके परिवार का है, मैंने तुम्हारे स्वामी के पोते को दे दिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब राजा ने शाऊल के कर्मचारी सीबा को बुलवाकर उससे कहा, “जो कुछ शाऊल और उसके समस्त घराने का था वह मैंने तेरे स्वामी के पोते को दे दिया है। |
राजा ने पूछा, ‘तुम्हारे स्वामी का पुत्र कहाँ है?’ सीबा ने राजा को बताया, ‘वह यरूशलेम में ठहर गए हैं। उन्होंने यह कहा है : “आज इस्राएल के वंशज मेरे दादा का राज्य मुझे लौटा देंगे।” ’
राजा ने सीबा से कहा, ‘जो कुछ मपीबोशेत का है, वह आज से तुम्हारा है।’ सीबा बोला, ‘महाराज, मैं भूमि पर झुककर आपका अभिवादन करता हूँ। हे मेरे स्वामी, मैं आपकी कृपादृष्टि सदा प्राप्त करता रहूँ।’
राजा ने उससे कहा, ‘तू ये बातें फिर क्यों कह रहा है? मैंने यह निश्चय किया है : तू और सीबा अपनी भू-सम्पत्ति को परस्पर बांट लो।’
परन्तु मपीबोशेत ने राजा से कहा, ‘सीबा ही सब भू-सम्पत्ति ले ले; क्योंकि महाराज मेरे स्वामी राजमहल में सकुशल लौट आए हैं।’
परन्तु उदार मनुष्य उदारता की ही बातें सोचता है, न केवल वह सोचता है, वरन् उनको कार्यरूप में परिणत भी करता है!
बिन्यामिन प्रदेश के गिबआह नगर में एक मनुष्य रहता था। उसका नाम कीश था। ये उसके पुरखों के नाम है : अबीएल, सरोर, बकारत और अपीअह। कीश बिन्यामिन कुल का था। उसके पास अपार धन-सम्पत्ति थी।