ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 8:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सरूयाह का पुत्र योआब सेनापति था। अहीलूद का पुत्र यहोशाफट राज-सचिव था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सरूयाह का पुत्र योआब सेना का सेनापति था। अहीलूद का पुत्र इतिहासकार था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था; इतिहास का लिखने वाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था; इतिहास का लिखनेवाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

ज़ेरुइयाह के पुत्र योआब सेना पर अधीक्षक था और अहीलूद के पुत्र यहोशाफ़ात था लेखापाल;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था; इतिहास का लिखनेवाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था;

अध्याय देखें



2 शमूएल 8:16
10 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् उसने समस्‍त सेना को तीन दलों में विभाजित किया। एक दल का नायक योआब था। दूसरे दल का नायक सरूयाह का पुत्र और योआब का भाई अबीशय था। तीसरे दल का नायक गत निवासी इत्तय था। राजा दाऊद ने सैनिकों से कहा, ‘मैं भी तुम्‍हारे साथ जाऊंगा।’


तुम अमासा से यह कहना, “क्‍या तू मेरी ही हड्डी और मांस नहीं है? यदि अब मैं तुझे योआब के स्‍थान पर सेनापति नहीं नियुक्‍त करूँ तो परमेश्‍वर मुझे कठोर से कठोर दण्‍ड दे।” ’


सरूयाह का पुत्र योआब और दाऊद के दरबारी भी अपने नगर से बाहर निकले और उनसे गिबओन के जलाशय पर मिले। अब्‍नेर तथा ईशबोशेत के दरबारी जलाशय की एक ओर तथा योआब और दाऊद के दरबारी जलाशय की दूसरी ओर बैठ गए।


यों दाऊद समस्‍त इस्राएल देश पर राज्‍य करने लगा। वह जनता पर न्‍याय और धार्मिकता से शासन करता था।


महासहायक : अहिय्‍याह बेन-शीशा; राज-सचिव: यहोशाफट बेन-अहीलूद;


उन्‍होंने राजा को पुकारा। तब राजमहल का गृह-प्रबन्‍धक एलयाकीम बेन-हिलकियाह बाहर निकला। उसके साथ महासहायक शेबनाह और राज-सचिव योआह बेन-आसाफ था।


तब राजमहल का गृह-प्रबन्‍धक एलयाकीम, महासहायक शेबनाह और राज-सचिव योआह बेन-आसाफ ने शोक प्रदर्शित करने के लिए अपने वस्‍त्र फाड़े, और वे राजा हिजकियाह के पास लौटे। उन्‍होंने मुख्‍य साकी की बातें उसको बताईं।


उस दिन दाऊद ने यह कहा था, ‘जो व्यक्‍ति यबूसियों पर सर्वप्रथम प्रहार करेगा, वह मेरी सेना का नायक और सेनापति होगा।’ योआब बेन-सरूयाह ने सबसे पहले आक्रमण किया। अत: वह इस्राएली सेना का नायक बन गया।