ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 8:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यों दाऊद समस्‍त इस्राएल देश पर राज्‍य करने लगा। वह जनता पर न्‍याय और धार्मिकता से शासन करता था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दाऊद ने सारे इस्राएल पर शासन किया। दाऊद के निर्णय सभी लोगों के लिये महत्वपूर्ण और उचित होते थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

( दाऊद के कर्मचारियों की नामावली ) दाऊद तो समस्त इस्राएल पर राज्य करता था, और दाऊद अपनी समस्त प्रजा के साथ न्याय और धर्म के काम करता था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दाऊद तो समस्त इस्राएल पर राज्य करता था, और दाऊद अपनी समस्त प्रजा के साथ न्याय और धर्म के काम करता था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दावीद सारे इस्राएल के शासक थे. उन्होंने अपनी सारी प्रजा के लिए न्याय और सच्चाई की व्यवस्था की थी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दाऊद तो समस्त इस्राएल पर राज्य करता था, और दाऊद अपनी समस्त प्रजा के साथ न्याय और धार्मिकता के काम करता था।

अध्याय देखें



2 शमूएल 8:15
24 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम उससे कहता, ‘देखो, तुम्‍हारा मुकदमा उचित और न्‍याय-संगत है। परन्‍तु राजा की ओर से तुम्‍हारी बात को सुनने वाला कोई नहीं है।’


योआब समस्‍त इस्राएली सेना का सेनापति था। यहोयादा का पुत्र बनायाह करेती और पलेती अंगरक्षकों का नायक था।


अब्‍नेर ने दूतों के हाथ दाऊद को हेब्रोन नगर में यह सन्‍देश भेजा, ‘यह देश किसका है? मेरे साथ सन्‍धि स्‍थापित करो। तब मैं सब इस्राएली लोगों को तुम्‍हारी ओर मोड़ने में तुम्‍हें सहयोग दूँगा।’


उसने हेब्रोन नगर में यहूदा प्रदेश पर साढ़े सात वर्ष तथा यरूशलेम नगर में समस्‍त इस्राएल प्रदेश तथा यहूदा प्रदेश पर तैंतीस वर्ष तक राज्‍य किया।


उसने समस्‍त एदोम राज्‍य की सीमा में प्रशासक नियुक्‍त किए। तत्‍पश्‍चात् वह लौट गया। सब एदोमी लोग दाऊद के अधीन हो गए। जहाँ-जहाँ दाऊद गया, प्रभु ने उसे विजय प्रदान की।


सरूयाह का पुत्र योआब सेनापति था। अहीलूद का पुत्र यहोशाफट राज-सचिव था।


धन्‍य है आपका प्रभु परमेश्‍वर जिसने प्रसन्न होकर आपको इस्राएली राष्‍ट्र का सिंहासन प्रदान किया। प्रभु ने इस्राएली राष्‍ट्र से सदा प्रेम किया है। उसने अपने इस प्रेम के कारण आपको राजा बनाया जिससे आप न्‍याय और धर्म के कार्य करें।’


राजा सुलेमान समस्‍त इस्राएल देश का राजा था।


यों दाऊद समस्‍त इस्राएल देश पर राज्‍य करने लगा। वह अपनी जनता पर न्‍याय और धार्मिकता से शासन करता था।


मैंने न्‍याय और धार्मिकता के कार्य किये हैं; प्रभु मुझे अत्‍याचारियों के हाथ मत सौंप।


कि वह तेरी प्रजा का धार्मिकता से शासन करे, तेरे पीड़ित लोगों का निष्‍पक्षता से न्‍याय करे।


परमेश्‍वर कहता है: ‘निर्धारित समय पर, जिसे मैं ही ठहराऊंगा, निष्‍पक्षता से मैं न्‍याय करूंगा।


धार्मिकता और न्‍याय तेरे सिंहासन के मूल हैं; करुणा और सच्‍चाई तेरे आगे-आगे चलती हैं।


उसकी राज्‍य-सत्ता बढ़ती जाएगी, उसके कल्‍याणकारी कार्यों का अन्‍त न होगा। वह दाऊद के सिंहासन पर बैठेगा, और उसके राज्‍य को संभालेगा। वह अब से लेकर सदा के लिए न्‍याय के कार्यों से उसको सुदृढ़ करेगा, अपने धार्मिक आचरण से उसे सम्‍भालेगा। स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु का धर्मोत्‍साह यह कार्य पूर्ण करेगा!


बुराई से घृणा करो, पर भलाई से प्‍यार! अदालतों में न्‍याय को प्रतिष्‍ठित करो। तब संभवत: स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु परमेश्‍वर तुम, यूसुफ के शेष वंशजों पर कृपा करे।


परन्‍तु न्‍याय को जलधारा-सा और धर्म को निरन्‍तर बहनेवाले झरने की तरह सदा बहने दो!


उन्‍होंने अपने विश्‍वास द्वारा राज्‍यों को अपने अधीन कर लिया, न्‍याय का पालन किया, प्रतिज्ञाओं का फल पाया, सिंहों का मुँह बन्‍द किया


शाऊल ने इस्राएलियों पर अपने राज्‍य को सुदृढ़ किया। उसने अपने चारों ओर के इन शत्रु-राष्‍ट्रों से युद्ध किया : मोआब, अम्‍मोन, एदोम, पलिश्‍ती−और सोबाह के राजा से। जहाँ भी शाऊल गया, वह विजयी हुआ।