मैं प्रभु के लिए इससे अधिक निम्न आचरण करूँगा। मैं तुम्हारी दृष्टि में भले ही नीच ठहरूँ; किन्तु जिन दासियों का तुमने उल्लेख किया है, वे मेरा सम्मान करेंगी।’
2 शमूएल 6:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: शाऊल की पुत्री मीकल को मृत्यु के दिन तक सन्तान नहीं हुई! पवित्र बाइबल शाऊल की पुत्री को कभी सन्तान न हुई। वह बिना सन्तान के मरी। Hindi Holy Bible और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक उसके कोई सन्तान न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक कोई सन्तान न हुई। सरल हिन्दी बाइबल मृत्यु होने तक शाऊल की पुत्री मीखल बांझ ही रही. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और शाऊल की बेटी मीकल के मरने के दिन तक कोई सन्तान न हुई। |
मैं प्रभु के लिए इससे अधिक निम्न आचरण करूँगा। मैं तुम्हारी दृष्टि में भले ही नीच ठहरूँ; किन्तु जिन दासियों का तुमने उल्लेख किया है, वे मेरा सम्मान करेंगी।’
राजा दाऊद अपने महल में रहने लगा। प्रभु ने उसके चारों ओर के शत्रुओं से उसे शान्ति प्रदान की।
स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु, स्वामी ने मेरे कान में यह भेद प्रकट किया, “निस्सन्देह इनके इस अधर्म का कोई प्रायश्चित नहीं है, केवल इनकी मृत्यु!”
उस दिन सात स्त्रियाँ एक पुरुष को पकड़कर यह निवेदन करेंगी, ‘हम अपने भोजन की व्यवस्था स्वयं करेंगी, पहिनने के लिए वस्त्र भी स्वयं जुटा लेंगी, तुम्हारी कमाई नहीं खाएंगी। बस हमें अपनी पत्नी स्वीकार करो; और हमारे कुंआरेपन का कलंक मिटा दो।’
एफ्रइम का वैभव पक्षी के समान उड़ जाएगा; स्त्रियों को न सन्तान होगी, न गर्भधारण होगा और न गर्भ रहेगा।
किन्तु यूसुफ ने उससे तब तक संसर्ग नहीं किया, जब तक उसने पुत्र को जन्म नहीं दिया। यूसुफ ने पुत्र का नाम येशु रखा।
शमूएल ने अपनी मृत्यु के दिन तक, फिर कभी शाऊल का मुँह नहीं देखा। वह शाऊल के लिए शोक करता रहा। प्रभु दुखित था कि उसने शाऊल को इस्राएलियों का राजा बनाया।