पलिश्तियों से इस्राएलियों का पुन: युद्ध छिड़ गया। दाऊद अपने अंगरक्षकों के साथ युद्ध-भूमि में गया। वे पलिश्तियों से युद्ध करने लगे। दाऊद थक गया।
2 शमूएल 5:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब पलिश्ती सेना ने यह सुना कि सम्पूर्ण इस्राएल देश पर राजा के रूप में दाऊद का अभिषेक किया गया है, तब वे दाऊद की खोज में निकले। दाऊद ने यह सुना। वह गढ़ के भीतर चला गया। पवित्र बाइबल पलिश्तियों ने यह सुना कि इस्राएलियों ने दाऊद का अभिषेक इस्राएल के राजा के रूप में किया है तब सभी पलिश्ती दाऊद को मार डालने के लिये उसकी खोज करने निकले। किन्तु दाऊद को यह सूचना मिल गई। वह एक किले में चला गया। Hindi Holy Bible जब पलिश्तियों ने यह सुना कि इस्राएल का राजा होने के लिये दाऊद का अभिषेक हुआ, तब सब पलिश्ती दाऊद की खोज में निकले; यह सुनकर दाऊद गढ़ में चला गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब पलिश्तियों ने यह सुना कि इस्राएल का राजा होने के लिये दाऊद का अभिषेक हुआ, तब सब पलिश्ती दाऊद की खोज में निकले; यह सुनकर दाऊद गढ़ में चला गया। सरल हिन्दी बाइबल जब फिलिस्तीनियों को यह मालूम हुआ कि दावीद का राजाभिषेक इस्राएल के राजा के रूप में किया गया है, सभी फिलिस्तीनी दावीद की खोज में निकल पड़े; मगर जैसे ही दावीद ने इसके विषय में सुना, वह गढ़ में चले गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब पलिश्तियों ने यह सुना कि इस्राएल का राजा होने के लिये दाऊद का अभिषेक हुआ, तब सब पलिश्ती दाऊद की खोज में निकले; यह सुनकर दाऊद गढ़ में चला गया। |
पलिश्तियों से इस्राएलियों का पुन: युद्ध छिड़ गया। दाऊद अपने अंगरक्षकों के साथ युद्ध-भूमि में गया। वे पलिश्तियों से युद्ध करने लगे। दाऊद थक गया।
इसके पश्चात् दाऊद ने पलिश्तियों को पराजित किया और उन्हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्तियों के हाथ से मेतग-अम्माह नगर को छीन लिया।
उसने एदोमी, मोआबी, अम्मोनी, पलिश्ती और अमालेकी राष्ट्र से तथा रहोब के पुत्र और सोबाह के राजा हदद-एजेर की लूट में से सोना, चांदी और पीतल छीना, और प्रभु को अर्पित किया।
उन्होंने अपने विश्वास द्वारा राज्यों को अपने अधीन कर लिया, न्याय का पालन किया, प्रतिज्ञाओं का फल पाया, सिंहों का मुँह बन्द किया
पलिश्ती सामन्तों ने अपने सैन्य-दल अपेक में एकत्र किए। इस्राएली सैनिक यिज्रएल के झरने के समीप पड़ाव डाले हुए थे।