ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 3:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ईशबोशेत अब्‍नेर से डर गया। वह उसे पलट कर एक शब्‍द भी न बोल सका।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ईशबोशेत अब्नेर से कुछ भी नहीं कह सका। ईशबोशेत उससे बहुत अधिक भयभीत था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और वह अब्नेर को कोई उत्तर न दे सका, इसलिये कि वह उस से डरता था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और वह अब्नेर को कोई उत्तर न दे सका, इसलिये कि वह उससे डरता था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह सुन इश-बोशेथ अबनेर से एक शब्द तक न कह सका, क्योंकि वह अबनेर से डरता था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और वह अब्नेर को कोई उत्तर न दे सका, इसलिए कि वह उससे डरता था।

अध्याय देखें



2 शमूएल 3:11
3 क्रॉस रेफरेंस  

अब्‍नेर ने दूतों के हाथ दाऊद को हेब्रोन नगर में यह सन्‍देश भेजा, ‘यह देश किसका है? मेरे साथ सन्‍धि स्‍थापित करो। तब मैं सब इस्राएली लोगों को तुम्‍हारी ओर मोड़ने में तुम्‍हें सहयोग दूँगा।’


तूने धरती को कंपा दिया; तूने उसे फाड़ दिया; अब उसकी दरारों को भर दे; क्‍योंकि वह डगमगा रही है।