ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 23:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पिर्आतोन नगर का बनायाह; बरसाती नदी गाअश के तट पर रहने वाला हिद्दय;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

पिरातोनी, बनायाह; गाश के नालों का हिद्दै;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहने वाला हिद्दै,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहनेवाला हिद्दै,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पिराथोनी बेनाइयाह, गाश के नालों का हिद्दै,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पिरातोनी, बनायाह, गाश के नालों के पास रहनेवाला हिद्दै,

अध्याय देखें



2 शमूएल 23:30
7 क्रॉस रेफरेंस  

ग्‍यारहवें माह के ग्‍यारहवें विभाग का अध्‍यक्ष बनायाह था। वह पिर्आतोन नगर का रहनेवाला था। वह एफ्रइम गोत्र का था। उसके विभाग में चौबीस हजार कर्मचारी थे।


वे आगे बढ़े और पहाड़ी प्रदेश पर चढ़ गए। उन्‍होंने एश्‍कोल की घाटी में प्रवेश किया, और उस देश का भेद ले लिया।


उन्‍होंने उसके शव को उसके पैतृक भूमि-भाग तिम्‍नत-सेराह नगर में गाड़ा, जो एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश में गाश पर्वत के उत्तर में स्‍थित है।


एलोन के पश्‍चात् पिर्आतोन नगर का निवासी हिल्‍लेल का पुत्र अब्‍दोन इस्राएलियों पर शासन करने लगा।


तत्‍पश्‍चात् पिर्आतोन नगर के निवासी हिल्‍लेल के पुत्र अब्‍दोन की मृत्‍यु हो गई। उसे एफ्रइम प्रदेश के पिर्आतोन नगर में, जो अमालेकी जाति के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित है, गाड़ा गया।


उन्‍होंने उसके शव को उसके पैतृक भूमि-भाग के तिम्‍नत-हरेस नगर में गाड़ा, जो एफ्रइम प्रदेश में, गाश पर्वत के उत्तर में स्‍थित है।