2 शमूएल 23:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस समय दाऊद गढ़ में था। पलिश्तियों की रक्षक-सेना बेतलेहम में थी। पवित्र बाइबल उस समय दाऊद किले में था। कुछ पलिश्ती सैनिक वहाँ बेतलेहेम में थे। Hindi Holy Bible उस समय दाऊद गढ़ में था; और उस समय पलिश्तियों की चौकी बेतलेहेम में थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस समय दाऊद गढ़ में था; और उस समय पलिश्तियों की चौकी बैतलहम में थी। सरल हिन्दी बाइबल इस समय दावीद गढ़ में थे, और फिलिस्तीनी सेना बेथलेहेम में. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस समय दाऊद गढ़ में था; और उस समय पलिश्तियों की चौकी बैतलहम में थी। |
जब पलिश्ती सेना ने यह सुना कि सम्पूर्ण इस्राएल देश पर राजा के रूप में दाऊद का अभिषेक किया गया है, तब वे दाऊद की खोज में निकले। दाऊद ने यह सुना। वह गढ़ के भीतर चला गया।
उसके बाद तुम गिबअत-एलोहीम नामक स्थान पर पहुँचोगे, जहाँ पलिश्तियों का प्रशासक रहता है। जब तुम नगर में प्रवेश करोगे तब तुम्हें वहाँ पहाड़ी शिखर की वेदी से नबियों का एक दल उतरता हुआ मिलेगा। वे सितार, डफ, बांसुरी और वीणा बजाते होंगे। वे नबूवत कर रहे होंगे।
समस्त इस्राएलियों ने यह सुना: शाऊल ने पलिश्ती प्रशासक को मार डाला, और इस्राएलियों के लिए पलिश्तियों की शत्रुता मोल ली है। अत: लोगों को आह्वान किया गया कि वे शाऊल का अनुसरण करने के लिए गिलगाल में एकत्र हों।
योनातन ने अपने शस्त्रवाहक से कहा, ‘आओ, हम इन बेखतना पलिश्तियों की चौकी के पास चलें। कदाचित् प्रभु हमारे लिए कार्य करे; क्योंकि हमें विजय प्रदान करने से प्रभु को कोई नहीं रोक सकता है, फिर चाहे हम संख्या में बहुत हों अथवा कम।’
दाऊद वहाँ से चला गया। उसने भागकर अदूल्लाम की गुफा में शरण ली। जब उसके भाइयों और उसके पिता के परिवार के अन्य लोगों ने यह सुना तब वे वहाँ उसके पास पहुँचे।
अत: दाऊद ने शाऊल से शपथ खाई। तब शाऊल अपने घर चला गया तथा दाऊद और उसके सैनिक किले में चढ़ गए।