यों दाऊद ने यहूदा प्रदेश के सब लोगों का हृदय अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने एक मत होकर राजा दाऊद के पास सन्देश भेजा, ‘कृपया, आप तथा आपके सब सेवक लौट आइए।’
2 शमूएल 22:44 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘तूने मुझे जातियों के संघर्ष से छुड़ाया; तूने मुझे राष्ट्रों का अध्यक्ष बनाया; उन जातियों ने मेरी सेवा की, जिन्हें मैं जानता भी न था पवित्र बाइबल तूने तब भी मुझे बचाया है, जब मेरे लोगों ने मेरे विरुद्ध लड़ाई की। तूने मुझे राष्ट्रों का शासक बनाये रखा, वे लोग भी मेरी सेवा करेंगे, जिन्हें मैं नहीं जानता। Hindi Holy Bible फिर तू ने मुझे प्रजा के झगड़ों से छुड़ाकर अन्य जातियों का प्रधान होने के लिये मेरी रक्षा की; जिन लोगों को मैं न जानता था वे भी मेरे आधीन हो जाएंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर तू ने मुझे प्रजा के झगड़ों से छुड़ाकर अन्य जातियों का प्रधान होने के लिये मेरी रक्षा की; जिन लोगों को मैं न जानता था वे भी मेरे अधीन हो जाएँगे। सरल हिन्दी बाइबल “आपने मुझे सजातियों के द्वारा उठाए कलह से छुटकारा दिया है; आपने मुझे सारे राष्ट्रों पर सबसे ऊपर बनाए रखा; अब वे लोग मेरी सेवा कर रहे हैं, जिनसे मैं पूरी तरह अपरिचित हूं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर तूने मुझे प्रजा के झगड़ों से छुड़ाकर अन्यजातियों का प्रधान होने के लिये मेरी रक्षा की; जिन लोगों को मैं न जानता था वे भी मेरे अधीन हो जाएँगे। |
यों दाऊद ने यहूदा प्रदेश के सब लोगों का हृदय अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने एक मत होकर राजा दाऊद के पास सन्देश भेजा, ‘कृपया, आप तथा आपके सब सेवक लौट आइए।’
इस्राएल प्रदेश के सब कुल लड़-झगड़ रहे थे। वे यह कहते थे, ‘राजा दाऊद ने हमें शत्रुओं के हाथ से मुक्त किया था। उन्होंने हमें पलिश्ती जाति के हाथ से छुड़ाया था। अब वह अबशालोम के कारण देश से भाग गए।
तत्पश्चात् स्त्री नगर निवासियों के पास गई। उसने बुद्धिमत्तापूर्वक उन्हें समझाया। अत: उन्होंने बिकरी के पुत्र शेबा का सिर काट लिया, और उसको परकोटा से योआब के पास फेंक दिया। योआब ने नरसिंगा फूँका और सैनिकों ने नगर की घेराबन्दी उठा ली। वे अपने-अपने घर को लौट गए। योआब राजा दाऊद के पास यरूशलेम को लौट गया।
शाऊल के राज-परिवार तथा दाऊद के राज-परिवार के मध्य बहुत समय तक युद्ध जारी रहा। दाऊद अधिकाधिक शक्तिशाली बनता गया और शाऊल का राज-परिवार धीरे-धीरे शक्तिहीन होता गया।
तब इस्राएल के सब कुलों के लोग हेब्रोन नगर में दाऊद के पास आए। उन्होंने कहा, ‘सुनिए, हम आप की ही हड्डी और मांस हैं!
वह राष्ट्रों का न्याय-निर्णय करेगा, और लाशों को पाट देगा। वह धरती के विशाल क्षेत्र में शासकों को कुचल देगा।
तूने मुझे उपद्रवी जातियों के संघर्ष से छुड़ाया, और मुझे राष्ट्रों का अध्यक्ष बनाया। उन जातियों ने मेरी सेवा की जिन्हें मैं जानता भी न था।
मुझसे मांग, और मैं राष्ट्रों को तेरी पैतृक- सम्पत्ति और सम्पूर्ण पृथ्वी को तेरे अधिकार में कर दूंगा।
देखो, मैंने दाऊद को राष्ट्रों के लिए गवाह नियुक्त किया है; वह कौमों का नेता और आदेश देनेवाला नायक है।
तू उन राष्ट्रों को बुलाएगा, जिनको तू नहीं जानता है; और जो राष्ट्र तुझको नहीं जानते हैं, वे तेरे पास दौड़कर आएंगे। तेरे प्रभु परमेश्वर के कारण, इस्राएल के पवित्र परमेश्वर के कारण वे तेरे पास आएंगे, क्योंकि उसने तेरा गौरव बढ़ाया है।
जो राष्ट्र और जो राज्य तेरी सेवा नहीं करेगा, वह नष्ट हो जाएगा। ऐसे राष्ट्र पूर्णत: नष्ट हो जाएंगे।
प्रभु यह कहता है : ‘मैं उनसे भी मिलने को तैयार था, जो मुझे पूछते तक नहीं थे। जो मुझे खोजते भी न थे, मैं उनको अति सुलभ था। जो राष्ट्र मेरे नाम से आराधना भी नहीं करता था, उससे मैंने यह कहा, “मैं प्रस्तुत हूं, देख, मैं प्रस्तुत हूं।”
तब प्राचीन युग-पुरुष ने उसको शासन का अधिकार, महिमा और राज्य प्रदान किया ताकि पृथ्वी की समस्त कौमें, राष्ट्र और भिन्न-भिन्न भाषाएं बोलने वाले लोग उसकी सेवा करें। उसका शासन शाश्वत शासन है; जो कभी समाप्त न होगा; उसका राज्य युगानुयुग अटल है, जिसका कभी नाश न होगा।
मैं इस्राएली राष्ट्र को स्वयं भूमि पर बोऊंगा। मैं लो-रूहामाह पर दया करूंगा। मैं लो-अम्मी से यह कहूंगा : ‘तू मेरा अपना है’; और वह मुझसे यह कहेगा, ‘तू मेरा परमेश्वर है।’
और नबी यशायाह भी यह कहते हैं, “यिशय का वंश-मूल प्रकट होगा, राष्ट्रों पर शासन करने के लिए उसका उत्थान होगा और राष्ट्र उसी की आशा करेंगे।”
जैसा कि वह नबी होशे के ग्रन्थ में कहता है, “जो लोग मेरी प्रजा नहीं थे, मैं उन्हें अपनी प्रजा कहूँगा और जो मुझे प्रिय नहीं थे, मैं उन्हें प्रिय कहूँगा।
प्रभु तुझ को उच्च आसन पर प्रतिष्ठित करेगा, निम्न स्थान पर नहीं। तू क्रमश: ऊंचा ही उठता जाएगा, और नीचे की ओर नहीं आएगा। किन्तु तुझे ये आशिषें तब प्राप्त होंगी जब तू अपने प्रभु परमेश्वर की आज्ञाओं को सुनेगा, जिनका पालन करने, और जिनके अनुसार कार्य करने का आदेश आज मैं तुझे दे रहा हूँ,
सातवें स्वर्गदूत ने तुरही बजायी। इस पर स्वर्ग में वाणियाँ सुनाई पड़ीं, जो ऊंचे स्वर से कह रही थीं : “इस संसार का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का राज्य बन गया है। वह युग-युगों तक राज्य करेंगे।”