प्रभु ने मुझे खुले स्थान में पहुँचाया; उसने मुझे मुक्त किया, क्योंकि वह मुझसे प्रसन्न था।
2 शमूएल 22:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे पग आगे बढ़ाने के लिए तूने मेरा मार्ग प्रशस्त किया था; अत: मेरे पैर नहीं फिसले थे। पवित्र बाइबल तूने मेरा मार्ग विस्तृत किया है, जिससे मेरे पैर फिसले नहीं। Hindi Holy Bible तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। सरल हिन्दी बाइबल मेरे पांवों के लिए आपने चौड़ा रास्ता दिया है, इसमें मेरे पगों के लिए कोई फिसलन नहीं है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू मेरे पैरों के लिये स्थान चौड़ा करता है, और मेरे पैर नहीं फिसले। |
प्रभु ने मुझे खुले स्थान में पहुँचाया; उसने मुझे मुक्त किया, क्योंकि वह मुझसे प्रसन्न था।
हे मेरे संरक्षक परमेश्वर! मेरी पुकार का मुझे उत्तर दे! जब मैं संकट में था, तब तूने मेरी सहायता की। अब मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन।
जब तू बुद्धि के मार्ग पर चलेगा, तब तेरे पैरों को बाधा न होगी; यदि तू दौड़ेगा तो तुझको ठोकर न लगेगी।
‘अपने भक्तों के कदमों की रक्षा प्रभु करता है; किन्तु अन्धकार में दुर्जन चुप किए जाएँगे; क्योंकि मनुष्य केवल अपने बाहु-बल से प्रबल नहीं होता है।