ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 20:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बेगार करने वालों का अधिकारी अदोराम था। अहीलूद का पुत्र यहोशाफट राज-सचिव था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अदोराम उन लोगों का संचालन करता था जो कठिन श्रम करने के लिये विवश थे। अहिलूद का पुत्र यहोशापात इतिहासकार था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और अदोराम बेगारों के ऊपर था; और अहीलूद का पुत्र यहोशापात इतिहास का लेखक था;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और अदोराम बेगारों के ऊपर था; और अहीलूद का पुत्र यहोशापात इतिहास का लेखक था;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बेगार के मजदूरों के अधिकारी थे अदोरम; अहीलूद के पुत्र यहोशाफ़ात लेखापाल थे;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और अदोराम बेगारों के ऊपर था; और अहीलूद का पुत्र यहोशापात इतिहास का लेखक था;

अध्याय देखें



2 शमूएल 20:24
4 क्रॉस रेफरेंस  

सरूयाह का पुत्र योआब सेनापति था। अहीलूद का पुत्र यहोशाफट राज-सचिव था।


तब राजा रहबआम ने इस्राएलियों के पास अदोराम को भेजा। वह बेगार करने वालों का निरीक्षक था। परन्‍तु इस्राएलियों ने उसे पत्‍थर मार-मार कर मार डाला। अत: राजा रहबआम अपने रथ पर तुरन्‍त चढ़ा और यरूशलेम नगर को भाग गया।


महासहायक : अहिय्‍याह बेन-शीशा; राज-सचिव: यहोशाफट बेन-अहीलूद;


राजभवन का महाप्रबन्‍धक : अहीशार; बेगार करने वालों का निरीक्षक : अदोनीराम बेन-अबदा।