ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 2:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु दाऊद के सैनिकों ने अब्‍नेर के तीन सौ साठ बिन्‍यामिनी सैनिक मार डाले थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु दाऊद के सेवकों ने बिन्यामीन परिवार समूह के तीन सौ साठ सदस्यों को, जो अब्नेर का अनुसरण कर रहे थे, मार डाला था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु दाऊद के जनों ने बिन्यामीनियों और अब्नेर के जनों को ऐसा मारा कि उन में से तीन सौ साठ जन मर गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु दाऊद के जनों ने बिन्यामीनियों और अब्नेर के जनों को ऐसा मारा कि उनमें से तीन सौ साठ जन मर गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मगर दावीद के इस दल ने बिन्यामिन के तीन सौ साठ व्यक्तियों का संहार कर दिया जो अबनेर के साथ थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु दाऊद के जनों ने बिन्यामीनियों और अब्नेर के जनों को ऐसा मारा कि उनमें से तीन सौ साठ जन मर गए।

अध्याय देखें



2 शमूएल 2:31
4 क्रॉस रेफरेंस  

योआब ने अब्‍नेर का पीछा करना छोड़ दिया। उसने अपने सब लोगों को एकत्र किया। जब उसने उनकी हाजिरी ली, तब पता चला कि असाएल के अतिरिक्‍त दाऊद के सैनिकों में से उन्नीस सैनिक लापता हैं।


उन्‍होंने असाएल का शव उठाया, और उसको उसके पिता की कबर में, जो बेतलेहम नगर में थी, गाड़ दिया। योआब और उसके सैनिक रात भर चलते रहे। जब वे हेब्रोन नगर में पहुँचे तब सूर्योदय हुआ।


शाऊल के राज-परिवार तथा दाऊद के राज-परिवार के मध्‍य बहुत समय तक युद्ध जारी रहा। दाऊद अधिकाधिक शक्‍तिशाली बनता गया और शाऊल का राज-परिवार धीरे-धीरे शक्‍तिहीन होता गया।


किन्‍तु इस्राएल प्रदेश के राजा ने उत्तर दिया, ‘तुम बेन-हदद को यह कहावत स्‍मरण कराना : “जो गरजते हैं, वे बरसते नहीं!” ’