ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 2:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रत्‍येक सैनिक ने अपने विपक्षी का सिर पकड़ा, और उसकी पसली में अपनी तलवार भोंक दी। यों वे एक-साथ भूमि पर गिर पड़े। इस कारण उस स्‍थान का नाम हेल्‍कत-हस्‍सूरीम पड़ गया। वह गिबओन में है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हर एक युवक ने अपने शत्रु के सिर को पकड़ा और अपनी तलवार अन्दर भोंक दी। अत: युवक एक ही साथ गिर पड़े। यही कारण है कि वह स्थान “तेज चाकुओं का खेत” कहा जाता है। यह स्थान गिबोन में है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उन्होंने एक दूसरे का सिर पकड़कर अपनी अपनी तलवार एक दूसरे के पांजर में भोंक दी; और वे एक ही संग मरे। इस से उस स्थान का नाम हेल्कथस्सूरीम पड़ा, वह गिबोन में है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उन्होंने एक दूसरे का सिर पकड़कर अपनी अपनी तलवार एक दूसरे के पाँजर में भोंक दी; और वे एक ही संग मरे। इससे उस स्थान का नाम हेल्कथस्सूरीम पड़ा, वह गिबोन में है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हर एक ने अपने प्रतिद्वंदी का सिर पकड़ा और अपने प्रतिद्वंदी की पसली में तलवार झोंक दी. परिणामस्वरूप वे एक साथ ही धराशायी हुए, इसके कारण गिबयोन नगर में उस स्थान का नाम हेलकाथ-हज़्जूरिम पड़ गया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उन्होंने एक दूसरे का सिर पकड़कर अपनी-अपनी तलवार एक दूसरे के पाँजर में भोंक दी; और वे एक ही संग मरे। इससे उस स्थान का नाम हेल्कथस्सूरीम पड़ा, वह गिबोन में है।

अध्याय देखें



2 शमूएल 2:16
7 क्रॉस रेफरेंस  

अब्‍नेर ने योआब से कहा, ‘हमारे और तुम्‍हारे सैनिक उठें, और हमारे सम्‍मुख द्वन्‍द्वयुद्ध का खेल प्रदर्शित करें।’ अत: योआब ने आदेश दिया, ‘सैनिको, उठो!’


अत: वे उठे। उनकी गणना की गई : ईशबोशेत की ओर से बिन्‍यामिन कुल के बारह सैनिक, और दाऊद के दरबारियों में से बारह।


उस दिन घमासान युद्ध हुआ। अब्‍नेर और इस्राएली सैनिक दाऊद के दरबारियों के सम्‍मुख हार गए।


अब्‍नेर ने योआब को पुकारा, और उससे यह कहा, ‘क्‍या तलवार सदा चलती रहेगी? क्‍या तुम नहीं जानते हो कि इसका अन्‍त बुरा होगा? तुम कब तक अपने सैनिकों को आज्ञा नहीं दोगे कि वे अपने जाति-भाइयों का पीछा करना छोड़ दें और लौट जाएँ?’


उनमें से प्रत्‍येक व्यक्‍ति ने अपने सामने के शत्रु को मार डाला। सीरियाई सेना भागी। इस्राएली सैनिकों ने उनका पीछा किया। परन्‍तु सीरिया देश का राजा बेन-हदद घोड़े पर सवार हो, अन्‍य घुड़सवार सैनिकों के साथ भाग गया।


यह बात यरूशलेम के सब निवासियों को मालूम हो गयी; इस कारण वह खेत उनकी भाषा में ‘हकेलदमा’ अर्थात् ‘रक्‍त का खेत’ कहलाता है।


उनकी सीमा के अन्‍तर्गत ये नगर थे : हेल्‍कत, हली, बेटन, अक्‍शाफ,