उसके साथ बिन्यामिन कुल के एक हजार पुरुष थे। शाऊल के राजपरिवार का सेवक सीबा भी अपने पन्द्रह पुत्रों और बीस सेवकों के साथ, राजा दाऊद से पहले यर्दन नदी पर पहुँच गया।
2 शमूएल 19:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे राजा की दृष्टि में भला कार्य करने के उद्देश्य से, राजपरिवार को नदी पार करा रहे थे। जब राजा नदी को पार करने लगा तब गेरा का पुत्र शिमई राजा के पैरों पर गिरा। पवित्र बाइबल लोग यरदन नदी पार करके राजा के परिवार को यहूदा में वापस लाने के लिये गये। राजा ने जो चाहा, लोगों ने किया। जब राजा नदी पार कर रहा था, गेरा का पुत्र शिमी उससे मिलने आया। शिमी राजा के सामने भूमि तक प्रणाम करने झुका। Hindi Holy Bible और एक बेड़ा राजा के परिवार को पार ले आने, और जिस काम में वह उसे लगाने चाहे उसी में लगने के लिये पार गया। और जब राजा यरदन पार जाने पर था, तब गेरा का पुत्र शिमी उसके पावों पर गिरके, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और एक बेड़ा राजा के परिवार को पार ले आने, और जिस काम में वह उसे लगाना चाहे उसी में लगने के लिये पार गया। जब राजा यरदन पार जाने पर था, तब गेरा का पुत्र शिमी उसके पाँवों पर गिरके, सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने राजा के परिवार को नदी पार करने में सहायता दी, और उनकी सुविधाओं के लिए प्रयास करते रहे. राजा नदी पार करने पर ही थे, कि गेरा का पुत्र शिमेई आकर राजा के चरणों में गिर पड़ा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एक बेड़ा राजा के परिवार को पार ले आने, और जिस काम में वह उसे लगाना चाहे उसी में लगने के लिये पार गया। जब राजा यरदन पार जाने पर था, तब गेरा का पुत्र शिमी उसके पाँवों पर गिरकर, |
उसके साथ बिन्यामिन कुल के एक हजार पुरुष थे। शाऊल के राजपरिवार का सेवक सीबा भी अपने पन्द्रह पुत्रों और बीस सेवकों के साथ, राजा दाऊद से पहले यर्दन नदी पर पहुँच गया।
उसने राजा से कहा, ‘स्वामी, मुझ पर अधर्म का अभियोग मत लगाना। जिस दिन महाराज, मेरे स्वामी यरूशलेम से जा रहे थे तब मैंने, आपके सेवक ने जो अपराध किया था, उसका आप स्मरण नहीं कीजिए। कृपया उसकी ओर ध्यान भी मत दीजिए।
परन्तु मपीबोशेत ने राजा से कहा, ‘सीबा ही सब भू-सम्पत्ति ले ले; क्योंकि महाराज मेरे स्वामी राजमहल में सकुशल लौट आए हैं।’
तुम, तुम्हारे पुत्र और तुम्हारे सेवक उसके लिए भूमि को जोतेंगे, और भूमि की उपज उसके पास लाएँगे, जिससे तुम्हारे स्वामी के पौत्र के परिवार को भोजन प्राप्त हो। परन्तु तुम्हारे स्वामी का पौत्र मपीबोशेत मेरे साथ सदा भोजन करेगा।’ सीबा के पन्द्रह पुत्र और बीस सेवक थे।
शाऊल के परिवार में एक सेवक था। उसका नाम सीबा था। दाऊद के सेवकों ने उसे दाऊद के पास बुलाया। राजा दाऊद ने उससे पूछा, ‘क्या तुम सीबा हो?’ उसने कहा, ‘हाँ, महाराज, मैं आपका सेवक सीबा हूँ।’
देख, तेरे साथ शिमई बेन-गेरा है, जो बिन्यामिन प्रदेश के बहूरीम का रहने वाला है। जिस दिन मैं महनइम नगर गया था, उस दिन उसने खूब गालियां दी थी। यह सच है कि जब वह यर्दन नदी पर मुझसे भेंट करने आया तब मैंने प्रभु की शपथ खाकर यह कहा था, “मैं तलवार से तेरा वध नहीं करूंगा।”
परमेश्वर से यह कहो, “तेरे कार्य कितने भयप्रद हैं। तेरे असीम बल के कारण तेरे शत्रु तेरे सन्मुख घुटने टेकते हैं।
देखो, शैतान के सभागृह के उन सदस्यों को, जो अपने को यहूदा-वासी कहते हैं, किन्तु यहूदा के नहीं हैं और झूठ बोलते हैं, मैं उनको बाध्य करूँगा कि वे आ कर तुम्हारे चरणों पर गिरें और यह जानें कि मैं तुम से प्रेम करता हूँ।
क्या मैंने आज पहली बार उनके लिए परमेश्वर से पूछा है? नहीं! महाराज, मुझ पर, अपने सेवक पर तथा मेरे पिता के परिवार के सब पुरोहितों पर अभियोग मत लगाइए। महाराज, मैं इस विषय में थोड़ा-बहुत भी नहीं जानता हूँ।’