अबशालोम ने हूशय से पूछा, ‘क्या अपने मित्र के प्रति आपकी यही निष्ठा है? आप अपने मित्र के साथ क्यों नहीं गए?’
2 शमूएल 16:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हूशय ने अबशालोम को उत्तर दिया, ‘महाराज, यह बात नहीं है। जिस व्यक्ति को प्रभु ने, उसके निज लोगों ने, समस्त इस्राएली राष्ट्र ने चुना है, उसके साथ मैं हूँ, और उसी के साथ मैं रहूँगा। पवित्र बाइबल उन्होने कहा, “मैं उस व्यक्ति का हूँ जिसे यहोवा चुनता है। इन लोगों ने और इस्राएल के लोगों ने आपको चुना। मैं आपके साथ रहूँगा। Hindi Holy Bible हूशै ने अबशालोम से कहा, ऐसा नहीं; जिस को यहोवा और वे लोग, क्या वरन सब इस्राएली लोग चाहें, उसी का मैं हूं, और उसी के संग मैं रहूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हूशै ने अबशालोम से कहा, “ऐसा नहीं; जिसको यहोवा और वे लोग, क्या वरन् सब इस्राएली लोग चाहें, उसी का मैं हूँ, और उसी के संग मैं रहूँगा। सरल हिन्दी बाइबल हुशाई ने अबशालोम को उत्तर दिया, “नहीं. मगर मैं तो उसी का होकर रहूंगा, जिसे याहवेह, जनसाधारण और सारे इस्राएल ने चुना है. मैं भी उसी का साथ दूंगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हूशै ने अबशालोम से कहा, “ऐसा नहीं; जिसको यहोवा और वे लोग, क्या वरन् सब इस्राएली लोग चाहें, उसी का मैं हूँ, और उसी के संग मैं रहूँगा। |
अबशालोम ने हूशय से पूछा, ‘क्या अपने मित्र के प्रति आपकी यही निष्ठा है? आप अपने मित्र के साथ क्यों नहीं गए?’
इसके अतिरिक्त, मुझे किसकी सेवा करनी चाहिए? अपने मित्र के पुत्र की न? जैसे मैंने आपके पिता की सेवा की वैसे ही मैं आपकी सेवा करूँगा।’
तब शमूएल ने कुप्पी का तेल लिया, और उससे भाइयों के मध्य में दाऊद का अभिषेक किया। प्रभु का आत्मा अतिवेग से दाऊद पर उतरा, और उस दिन से वह उसमें निवास करने लगा। शमूएल उठा। वह रामाह नगर को चला गया।