राजा ने पुरोहित सादोक से यह भी कहा, ‘तुम और एबयातर अपने पुत्रों के साथ सकुशल नगर को लौट जाओ। तुम अपने पुत्र अहीमास को, तथा एबयातर के पुत्र योनातन को लेकर जाना।
2 शमूएल 15:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, वहाँ उनके साथ उनके दो पुत्र भी हैं : सादोक का पुत्र अहीमास, और एबयातर का पुत्र योनातन। जो बातें तुम सुनोगे, उनको इन्हीं के हाथ मुझे पहुँचा देना।’ पवित्र बाइबल सादोक का पुत्र अहीमास और एब्यातार का पुत्र योनातन उनके साथ होंगे। तुम उन्हें, हर बात जो सुनो, मुझसे कहने के लिये भेजोगे।” Hindi Holy Bible उनके साथ तो उनके दो पुत्र, अर्थात सादोक का पुत्र अहीमास, और एब्यातार का पुत्र योनातन, वहां रहेंगे; तो जो समाचार तुम लोगों को मिले उसे मेरे पास उन्हीं के हाथ भेजा करना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके साथ तो उनके दो पुत्र, अर्थात् सादोक का पुत्र अहीमास, और एब्यातार का पुत्र योनातान, वहाँ रहेंगे; तब जो समाचार तुम लोगों को मिले उसे मेरे पास उन्हीं के हाथ भेजा करना।” सरल हिन्दी बाइबल याद है न, उनके दो पुत्र वहां उनके साथ हैं—अहीमाज़, सादोक का पुत्र और योनातन, अबीयाथर का पुत्र. तुम्हें वहां जो कुछ मालूम होता है, तुम इनके द्वारा भेज सकते हो.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनके साथ तो उनके दो पुत्र, अर्थात् सादोक का पुत्र अहीमास, और एब्यातार का पुत्र योनातान, वहाँ रहेंगे; तो जो समाचार तुम लोगों को मिले उसे मेरे पास उन्हीं के हाथ भेजा करना।” |
राजा ने पुरोहित सादोक से यह भी कहा, ‘तुम और एबयातर अपने पुत्रों के साथ सकुशल नगर को लौट जाओ। तुम अपने पुत्र अहीमास को, तथा एबयातर के पुत्र योनातन को लेकर जाना।
हूशय ने पुरोहित सादोक और एबयातर से कहा, ‘अहीतोफल ने अबशालोम और इस्राएली धर्मवृद्धों को इस प्रकार की सलाह दी थी और मैंने यह सलाह दी है।
योनातन और अहीमास एन-रोगेल के जलाशय के तट पर ठहरे हुए थे। एक सेविका उनके पास जाती, और उन्हें समाचार बताती थी। वे राजा दाऊद के पास जाते, और उसे समाचार देते थे। वे यरूशलेम नगर में इस प्रकार प्रवेश करते थे कि उन्हें कोई न देख सके।
वह बोल ही रहा था कि पुरोहित एबयातर का पुत्र योनातन आ पहुंचा। अदोनियाह ने कहा, ‘आओ-आओ! तुम भले पुरुष हो; अत: समाचार भी भला लाए होगे।’