प्रभु यों कहता है, “मैं तेरे ही परिवार से तेरे विरुद्ध बुराई उत्पन्न करूँगा। मैं तेरी आँखों के सामने तेरी पत्नियाँ तेरे जाति-भाई को दे दूँगा। वह सूरज के प्रकाश में खुले-आम तेरी पत्नियों के साथ सहवास करेगा।
2 शमूएल 15:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: राजा दाऊद महल के बाहर निकला। उसके साथ उसका राजपरिवार था। उसने महल की देखभाल करने के लिए दस रखेल छोड़ दीं। पवित्र बाइबल राजा दाऊद अपने घर के सभी लोगों के साथ बाहर निकल गया। राजा ने घर की देखभाल के लिये अपनी दस पत्नियों को वहाँ छोड़ा। Hindi Holy Bible तब राजा निकल गया, और उसके पीछे उसका समस्त घराना निकला। और राजा दस रखेलियों को भवन की चौकसी करने के लिये छोड़ गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब राजा निकल गया, और उसके पीछे उसका समस्त घराना निकला। राजा दस रखेलियों को भवन की चौकसी करने के लिये छोड़ गया। सरल हिन्दी बाइबल तब राजा निकल पड़े और उनके साथ उनका सारा घर-परिवार भी; मगर दावीद ने अपनी दस उपपत्नियों को घर की देखभाल के उद्देश्य से वहीं छोड़ दीं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब राजा निकल गया, और उसके पीछे उसका समस्त घराना निकला। राजा दस रखैलियों को भवन की चौकसी करने के लिये छोड़ गया। |
प्रभु यों कहता है, “मैं तेरे ही परिवार से तेरे विरुद्ध बुराई उत्पन्न करूँगा। मैं तेरी आँखों के सामने तेरी पत्नियाँ तेरे जाति-भाई को दे दूँगा। वह सूरज के प्रकाश में खुले-आम तेरी पत्नियों के साथ सहवास करेगा।
दरबारियों ने राजा से कहा, ‘महाराज, हमारे स्वामी, हम आपके निर्णय के अनुसार कार्य करेंगे। हम प्रस्तुत हैं।’
किन्तु अब अबशालोम, जिनको हमने अपना राजा अभिषिक्त किया था, युद्ध में मारे गए। अब हम राजा दाऊद को लौटा लाने के विषय में चुप क्यों हैं?’
दाऊद यरूशलेम के अपने महल में आया। राजा ने अपनी दस रखेलों को, जिन्हें वह महल की देख-भाल के लिए छोड़ गया था, पहरे में अलग महल में रखा। यद्यपि वह उनकी भोजन-व्यवस्था करता रहा, तथापि उसने उनके साथ फिर सहवास नहीं किया। वे मृत्युपर्यन्त अपने महल में कैद रहीं। वे विधवा के सदृश जीवन व्यतीत करती रहीं।
आप इस संसार के अनुरूप आचरण न करें, बल्कि सब कुछ नयी दृष्टि से देखें और अपना स्वभाव बदल लें। इस प्रकार आप जान जायेंगे कि परमेश्वर क्या चाहता है और उसकी दृष्टि में क्या भला, सुग्राह्य तथा सर्वोत्तम है।
बारक ने जबूलून और नफ्ताली कुल के लोगों को केदश नगर में बुलाया। दस हजार पुरुष उसके पीछे गए। दबोराह भी साथ गई।
अब, यह उपहार, जो आपकी सेविका अपने स्वामी के लिए लाई है, आपके कदमों पर चलनेवाले अपने सैनिकों को दे दीजिए।
अबीगइल ने शीघ्रता से तैयारी की और जाने के लिए गधे पर सवार हो गई। उसके साथ उसकी पांच सेविकाएं भी गईं। अबीगइल दाऊद के दूतों के पीछे-पीछे चली गई और दाऊद की पत्नी बन गई।