राजा वसन्त की वर्षा के बाद युद्ध पर जाया करते थे। अत: दाऊद ने इसी समय योआब और उसके साथ अपने सब कर्मचारियों और समस्त इस्राएली सेना को युद्ध पर भेज दिया। उन्होंने अम्मोन देश को उजाड़ दिया, और रब्बाह नगर को घेर लिया। दाऊद यरूशलेम नगर में ही रह गया था।
दाऊद ने दूत से कहा, ‘तुम योआब से यह कहना, “तुम इस बात के कारण चिन्तित मत हो, क्योंकि तलवार कभी एक का वध करती है, कभी दूसरे का। नई शक्ति से नगर पर हमला करो, और उसको खंडहर बना दो।” इस प्रकार सेनापति का उत्साह बढ़ाना।’
जब दाऊद महनइम नगर में आया तब अम्मोनी राज्य की राजधानी रब्बाह से नाहश का पुत्र शोबी, लो-दबार से आमीएल का पुत्र माकीर और रोगलीम नगर से गिलआद प्रदेश का रहने वाला बर्जिल्लय भी आ पहुँचे।
(बाशान का राजा ओग रपाई जाति का अन्तिम जीवित व्यक्ति था। उसकी शव-पेटिका लोह-पाषण की थी। वह अम्मोनियों के रब्बाह नगर में अब तक विद्यमान है। मानक माप के अनुसार वह प्राय: चार मीटर लम्बी और डेढ़ मीटर चौड़ी थी।)