ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 12:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

धनी के पास बहुत भेड़-बकरियाँ और गाय-बैल थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

धनी आदमी के पास बहुत अधिक भेड़ें और पशु थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियां और गाय बैल थे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

धनी के पास तो बहुत सी भेड़–बकरियाँ और गाय बैल थे;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

धनी व्यक्ति अनेक पशुओं और भेड़ों का स्वामी था,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

धनी के पास तो बहुत सी भेड़-बकरियाँ और गाय बैल थे;

अध्याय देखें



2 शमूएल 12:2
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब प्रभु ने नबी नातान को दाऊद के पास भेजा। वह दाऊद के पास आया। उसने दाऊद से कहा, ‘एक नगर में दो मनुष्‍य रहते थे। एक धनी था, और दूसरा गरीब।


किन्‍तु गरीब के पास केवल एक छोटी-सी भेड़ थी। उसने उसको खरीदा था। वह उसका पालन करने लगा। भेड़ उसके बच्‍चों के साथ बड़ी होने लगी। वह उसके साथ ही रोटी खाती थी। उसके प्‍याले में पानी पीती थी। उसकी गोद में सोती थी। वह उसके लिए बेटी के समान थी।


मैंने तुझे तेरे स्‍वामी का राजभवन दिया। तेरी गोद में तेरे स्‍वामी की पत्‍नियाँ डालीं। मैंने तुझे इस्राएल और यहूदा प्रदेश की समस्‍त प्रजा दी। यदि यह कम था तो मैं तुझे और देता।


अत: राजा दाऊद महल के बाहर निकला। उसके साथ उसका राजपरिवार था। उसने महल की देखभाल करने के लिए दस रखेल छोड़ दीं।


उसके पास सात हजार भेड़ें, तीन हजार ऊंट, पाँच सौ जोड़ी बैल, पाँच सौ गदहियाँ और बहुत नौकर-चाकर थे। वह मनुष्‍य पूर्व देश के लोगों में सबसे अधिक अमीर था।