तब उस नगर के सैनिक बाहर निकले, और योआब से युद्ध करने लगे। अनेक सैनिक धराशायी हो गए। उनमें दाऊद के कुछ सैनिक थे। ऊरियाह हित्ती भी मारा गया।
2 शमूएल 11:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) योआब ने दाऊद को सन्देश भेजा, और उसे युद्ध के सब समाचार बताए। पवित्र बाइबल तब योआब ने दाऊद को युद्ध में जो हुआ, उसकी सूचना भेजी। Hindi Holy Bible तब योआब ने भेज कर दाऊद को युद्ध का पूरा हाल बताया; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब योआब ने दाऊद को युद्ध का पूरा हाल बताया; सरल हिन्दी बाइबल योआब ने दावीद को युद्ध का विस्तृत समाचार भेज दिया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब योआब ने दूत को भेजकर दाऊद को युद्ध का पूरा हाल बताया; |
तब उस नगर के सैनिक बाहर निकले, और योआब से युद्ध करने लगे। अनेक सैनिक धराशायी हो गए। उनमें दाऊद के कुछ सैनिक थे। ऊरियाह हित्ती भी मारा गया।
सन्देशवाहक येहू के पास आया। उसने येहू को बताया, ‘महाराज, वे राजकुमारों के सिर लाए हैं।’ येहू ने कहा, ‘उनको दो ढेर में नगर के प्रवेश-द्वार पर रख दो, और सबेरे तक वहीं रहने दो।’