जब रहोब का पुत्र और सोबाह राज्य का राजा हदद-एजेर फरात नदी के समीप अपना राज्य-विस्तार करने गया, तब दाऊद ने उसे पराजित कर दिया।
2 शमूएल 10:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब हदद-एजेर के अधीन राजाओं ने देखा कि वे इस्राएलियों के सम्मुख हार गए, तब उन्होंने इस्राएलियों के साथ शान्ति स्थापित कर ली। वे इस्राएलियों के अधीन हो गए। सीरियाई सेना अम्मोनी सेना की पुन: सहायता करने से डरने लगी। पवित्र बाइबल जो राजा, हददेजेर की सेवा कर रहे थे उन्होंने देखा कि इस्राएलियों ने उनको हरा दिया। इसलिये उन्होंने इस्राएलियों से सन्धि की और उनकी सेवा करने लगे। अरामी अम्मोनियों को फिर सहायता देने से भयभीत रहने लगे। Hindi Holy Bible यह देखकर कि हम इस्राएल से हार गए हैं, जितने राजा हददेजेर के आधीन थे उन सभों ने इस्राएल के साथ संधि की, और उसके आधीन हो गए। और अरामी अम्मोनियों की और सहायता करने से डर गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह देखकर कि हम इस्राएल से हार गए हैं, जितने राजा हददेजेर के अधीन थे उन सभों ने इस्राएल के साथ संधि की, और उसके अधीन हो गए। इसलिये अरामी अम्मोनियों की और सहायता करने से डर गए। सरल हिन्दी बाइबल जब हादेदेज़र के सभी जागीरदारों ने यह देखा कि वे इस्राएल द्वारा हरा दिया गया है, उन्होंने इस्राएल से संधि कर ली और इस्राएल के अधीन हो गए. इसके बाद अम्मोनियों की सहायता करने में अरामी झिझकने लगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह देखकर कि हम इस्राएल से हार गए हैं, जितने राजा हदादेजेर के अधीन थे उन सभी ने इस्राएल के साथ संधि की, और उसके अधीन हो गए। इसलिए अरामी अम्मोनियों की और सहायता करने से डर गए। |
जब रहोब का पुत्र और सोबाह राज्य का राजा हदद-एजेर फरात नदी के समीप अपना राज्य-विस्तार करने गया, तब दाऊद ने उसे पराजित कर दिया।
उसने दमिश्क के अराम नगर में अपने प्रशासक नियुक्त किए। यों सीरिया देश के लोग दाऊद के अधीन हो गए। वे दाऊद को कर देने लगे। जहाँ-जहाँ दाऊद गया, प्रभु ने उसे विजय प्रदान की।
सीरिया देश के राजा बेन-हदद ने अपनी समस्त सेना एकत्र की। उसके सात बत्तीस राजा तथा घोड़े और रथ थे। बेन-हदद ने सामरी नगर पर आक्रमण कर दिया। उसने उसको घेर लिया, और युद्ध छेड़ दिया।
जब हदद-एजेर के अधीन राजाओं ने देखा कि वे इस्राएली सेना से हार गए, तब उन्होंने दाऊद के साथ शान्ति स्थापित की। वे दाऊद के अधीन हो गए। सीरियाई सेना अम्मोनी सेना की सहायता करने को फिर कभी तैयार नहीं हुई।
प्रभु, न्याय करने के लिए तेरा हाथ उठा हुआ है; पर वे उसे नहीं देख रहे हैं। वे तेरे निज लोगों के प्रति तेरा उत्साह देखें, और तब वे लज्जित हों। शत्रुओं के प्रति तेरी क्रोधाग्नि उन्हें भस्म कर दे।
“महाराज, राजाओं के राजा, आपको स्वर्ग में विराजमान परमेश्वर ने यह राज्य, पराक्रम, सामर्थ्य और महिमा प्रदान की है।
तब यहोशुअ वापस लौटा, और उसने हासोर नगर पर अधिकार कर लिया। उसने उसके राजा को तलवार से मार डाला। उस समय उन राज्यों में हासोर एक प्रमुख राज्य था।
वे उसकी यन्त्रणा से भयभीत हो कर यह कहते हुए दूर ही खड़े रहेंगे, “शोक! तेरे लिए शोक! महानगरी! शक्तिशाली नगरी बेबीलोन! तुझे घड़ी-भर में ही दण्ड मिल गया!”
अदोनी-बेजक ने कहा, ‘सत्तर राजा, जिनके हाथ-पैर के अंगूठे मैंने काट दिए थे मेरी भोजन की मेज के नीचे की जूठन खाते थे। जैसा मैंने किया था वैसा ही प्रतिफल ईश्वर ने मुझे दिया।’ वे उसको यरूशलेम नगर लाए, और वहाँ उसका देहान्त हो गया।