बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्ती देश के एक नगर गिब्बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्या कर दी।
2 राजाओं 9:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यों निम्शी के पौत्र और यहोशाफट के पुत्र येहू ने यहोराम के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। (इस समय यहोराम अपनी समस्त इस्राएली सेना के साथ सीरिया के राजा हजाएल से रामोत-गिलआद नगर की रक्षा कर रहा था। पवित्र बाइबल इसलिये येहू ने, जो निमशी का पौत्र और यहोशापात का पुत्र था योराम के विरुद्ध योजनायें बनाईं। उस समय योराम और इस्राएली, अराम के राजा हजाएल से, गिलाद के रामोत की रक्षा का प्रयत्न कर रहे थे। Hindi Holy Bible यों येहू जो निमशी का पोता और यहोशापात का पुत्र था, उसने योराम से राजद्रोह की गोष्ठी की। ( योराम तो सब इस्राएल समेत अराम के राजा हजाएल के कराण गिलाद के रामोत की रक्षा कर रहा था; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यों येहू जो निमशी का पोता और यहोशापात का पुत्र था, उसने योराम से राजद्रोह की गोष्ठी की। (योराम तो सारे इस्राएल समेत अराम के राजा हजाएल के कारण गिलाद के रामोत की रक्षा कर रहा था; सरल हिन्दी बाइबल निमशी के पोते, यहोशाफ़ात के पुत्र येहू ने योराम के विरुद्ध षड़्यंत्र रचा. योराम सारी इस्राएली सेना के साथ अराम के राजा हाज़ाएल से रामोथ-गिलआद की रक्षा कर रहा था, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह येहू जो निमशी का पोता और यहोशापात का पुत्र था, उसने योराम से राजद्रोह की युक्ति की। (योराम तो सारे इस्राएल समेत अराम के राजा हजाएल के कारण गिलाद के रामोत की रक्षा कर रहा था; |
बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्ती देश के एक नगर गिब्बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्या कर दी।
इस्राएली सैनिकों ने यह सुना, ‘जिम्री ने षड्यन्त्र रच कर राजा की हत्या कर दी।’ अत: इस्राएल प्रदेश के सैनिकों ने उसी दिन पड़ाव में सेनापति ओम्री को इस्राएल प्रदेश का राजा घोषित कर दिया।
इसके अतिरिक्त प्रभु का वचन नबी येहू बेन-हनानी को बाशा और उसके परिवार के विरुद्ध प्राप्त हुआ था। उसके दो कारण थे : पहला, बाशा ने प्रभु की दृष्टि में दुष्कर्म किए थे। उसने अपने इन कार्यों से प्रभु को चिढ़ाया था। वह यारोबआम के परिवार के सदृश बन गया था। दूसरा, उसने यारोबआम के परिवार को नष्ट किया था।
जिम्री उसका एक उच्चाधिकारी था। वह आधी रथ-सेना का सेनापति था। उसने एलाह के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। एलाह का गृह-प्रबन्धक अर्सा नामक एक व्यक्ति था। एक दिन एलाह ने तिर्साह नगर में अर्सा के घर में शराब पी। वह बेसुध हो गया।
इस्राएल प्रदेश के राजा ने अपने दरबारियों से यह कहा, ‘क्या आप लोग जानते हैं कि रामोत-गिलआद नगर हमारा है? परन्तु हम अब तक चुप हैं। हमने उसको सीरिया के राजा के हाथ से पुन: प्राप्त नहीं किया।’
सबेरे येहू महल से बाहर निकला। वह ढेरों के पास खड़ा हुआ। उसने लोगों से यह कहा, ‘तुम निरपराध हो। मैंने ही अपने स्वामी के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा और उसकी हत्या की। पर किसने इनको मारा?
उसके दो दरबारियों − योजाकर बेन-शिमआत और यहोजाबाद बेन-शोमेर − ने उस पर प्राणघातक प्रहार किया और वह मर गया। उन्होंने योआश को दाऊदपुर में उसके पूर्वजों के कब्रिस्तान में गाड़ा। योआश का पुत्र अमस्याह उसके स्थान पर राज्य करने लगा।
तब होशे बेन-एलाह ने पेकह बेन-रमलयाह के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। उसने उस पर हमला किया और उसको मार डाला। वह योताम बेन-ऊज्जियाह के राज्य-काल के बीसवें वर्ष में पेकह के स्थान पर राज्य करने लगा।
अहज्याह इस्राएल प्रदेश के राजा योराम बेन-अहाब के साथ सीरिया देश के राजा हजाएल से युद्ध करने रामोत-गिलआद नगर को गया। वहां सीरियाई सैनिकों ने यहोराम को घायल कर दिया।
राजा यहोराम घावों की मरहम पट्टी करवाने के लिए यिज्रएल नगर को लौटा। ये घाव उसको सीरिया के राजा हजाएल से युद्ध करते समय रामोत-गिलआद में लगे थे। वह गम्भीर रूप से घायल था। अत: यहूदा प्रदेश का राजा अहज्याह बेन-योराम उसको देखने के लिए यिज्रएल नगर गया।
जब तुम वहां पहुंचोगे तब तुम निम्शी के पौत्र और यहोशाफट के पुत्र येहू का पता लगाना। तुम उसके पास जाना, और उससे निवेदन करना कि वह अपने साथियों के मध्य से उठे। तुम उसको भीतर के कमरे में ले जाना।
उसी समय येहू ने महल के प्रवेश-द्वार पर कदम रखा। ईजेबेल ने पुकारा, ‘अपने स्वामी की हत्या करने वाले ओ जिम्री! सब कुशल-मंगल तो है?’