उस समय बेबीलोन के राजा नबूकद-नेस्सर के सैनिकों ने यरूशलेम पर चढ़ाई की, और नगर को घेर लिया।
2 राजाओं 24:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब नबूकद-नेस्सर के सैनिक नगर को घेरे हुए थे, तब उसने स्वयं नगर पर आक्रमण कर दिया। पवित्र बाइबल तब बाबेल का राजा नबूकदनेस्सर नगर में आया। Hindi Holy Bible और जब बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर के कर्मचारी नगर को घेरे हुए थे, तब वह आप वहां आ गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर के कर्मचारी नगर को घेरे हुए थे, तब वह आप वहाँ आ गया। सरल हिन्दी बाइबल जब उसके सेना के अधिकारी नगर को घेरे हुए ही थे, तब बाबेल का राजा नबूकदनेज्ज़र स्वयं नगर को आया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर के कर्मचारी नगर को घेरे हुए थे, तब वह आप वहाँ आ गया। |
उस समय बेबीलोन के राजा नबूकद-नेस्सर के सैनिकों ने यरूशलेम पर चढ़ाई की, और नगर को घेर लिया।
अत: यहूदा प्रदेश के राजा यहोयाकीन, उसकी मां, उसके दरबारियों, राजकुमारों और राजमहल के खोजों ने बेबीलोन के राजा के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया। बेबीलोन के राजा ने अपने राज्यकाल के आठवें वर्ष में यहोयाकीन को बन्दी बनाया।
मैं दाऊद के सदृश तेरे विरुद्ध चारों ओर पड़ाव डालूंगा; बुर्ज बनाकर तुझे घेरूंगा; मैं तेरे विरोध में मोर्चाबन्दी करूंगा।
इसके बाद मैं आऊंगा, और तुम्हें ऐसे देश में ले जाऊंगा, जो तुम्हारे ही देश के समान है। वह रोटी और अंगूर-रस का देश है। अन्न और अंगूर-उद्यान का देश है।
‘अब तू विद्रोही इस्राएली कुल से यह कह : क्या तुम अब भी इस पहेली और दृष्टांत का अर्थ नहीं समझे? सुनो, इसका यह अर्थ है : बेबीलोन देश का राजा यरूशलेम में आया। उसने यरूशलेम के राजा, और उसके उच्चाधिकारियों को बन्दी बनाया, और उनको अपने देश में ले गया।
तब पड़ोसी राष्ट्रों ने चारों ओर से उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया; उन्होंने उस पर फन्दा फेंका; और वह उनके गड्ढे में फंस गया।