ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 राजाओं 16:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

असीरिया के राजा ने आहाज के सन्‍देश को सुना। उसने सीरिया की राजधानी दमिश्‍क पर आक्रमण कर दिया। उसने दमिश्‍क नगर पर अधिकार कर लिया। उसने राजा रसीन को मार डाला, और उसकी प्रजा को बन्‍दी बनाकर कीर नगर ले गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अश्शूर के राजा ने उसकी बात मान ली। अश्शूर का राजा दमिश्क के विरुद्ध लड़ने गया। राजा ने उस नगर पर अधिकार कर लिया और लोगों को दमिश्क से बन्दी बनाकर फिर ले गया। उसने रसीन को भी मार डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसकी मान कर अश्शूर के राजा ने दमिश्क पर चढ़ाई की, और उसे ले कर उसके लोगों को बन्धुआ कर के, कीर को ले गया, और रसीन को मार डाला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसकी बात मानकर अश्शूर के राजा ने दमिश्क पर चढ़ाई की, और उसे लेकर उसके लोगों को बन्दी बना कर कीर को ले गया, और रसीन को मार डाला।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अश्शूर के राजा ने आहाज़ का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया. तब वह दमेशेक पर हमला कर उसे अपने अधीन करके, नगरवासियों को बंदी बनाकर, उन्हें कीर नामक स्थान को ले गया, और वहां उसने रेज़िन की हत्या कर दी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसकी मानकर अश्शूर के राजा ने दमिश्क पर चढ़ाई की, और उसे लेकर उसके लोगों को बन्दी बनाकर, कीर को ले गया, और रसीन को मार डाला।

अध्याय देखें



2 राजाओं 16:9
12 क्रॉस रेफरेंस  

बेन-हदद ने राजा आसा की बात सुनी। उसने इस्राएल प्रदेश के नगरों पर आक्रमण करने के लिए अपने सेनापति भेजे। सेनापतियों ने इस्राएल प्रदेश के इयोन, दान, आबेलमईम नगरों और नफ्‍ताली कुल-क्षेत्र के भण्‍डार-नगर जीत लिए।


आहाज ने प्रभु के भवन और राजमहल के कोषागारों की सोना-चांदी को निकाला, और असीरिया के राजा को भेंट के रूप में दे दिया। तो भी उसकी इस भेंट से उसको सहायता प्राप्‍त न हुई।


अत: आहाज के प्रभु परमेश्‍वर ने उसको सीरिया के राजा के हाथ में सौंप दिया। सीरिया के राजा ने उसको पराजित कर दिया, और उसके राज्‍य के हजारों निवासियों को बन्‍दी बनाकर राजधानी दमिश्‍क में ले गया। प्रभु परमेश्‍वर ने उसको इस्राएल प्रदेश के राजा के हाथ में भी सौंप दिया, जिसने उसकी सेना का महासंहार किया, और उसको परास्‍त कर दिया।


मैंने कलनो नगर के साथ भी वैसा ही किया, जैसा कर्कमीश नगर के साथ किया था। मैंने हमात और सामरी नगर को भी अरपद और दमिश्‍क नगर के समान नष्‍ट किया था।


दमिश्‍क के विषय में नबूवत : देखो दमिश्‍क नगर, अब नगर नहीं रह जाएगा, वह खण्‍डहरों का ढेर बन जाएगा।


एलाम ने तरकश उठा लिया, सीरिया घोड़े पर सवार हुआ, कीर ने अपनी ढाल निकाल ली।


“प्रभु यह सच है कि असीरिया देश के राजाओं ने अनेक कौमों और उनके राज्‍यों को उजाड़ दिया और


हे राजा, जब बालक भले और बुरे को पहचानने लगेगा, उसके पूर्व ही प्रभु उस देश को उजाड़ देगा जिसके दो राजाओं से तू अभी घबरा रहा है।


‘ईंटों की दीवार गिर गई तो क्‍या हुआ! हम पक्‍के तत्‍थरों की पक्‍की दीवार खड़ी कर लेंगे। गूलर-वृक्ष कट गए तो क्‍या हुआ? हम उनके स्‍थान पर देवदार के वृक्ष उगाएंगे।’


उनकी इस गर्वोिक्‍त के कारण प्रभु ने उनके विरुद्ध बैरियों को खड़ा किया है, वह उनके शत्रुओं को भड़का रहा है।


‘ओ इस्राएल वंशियों, तुम मेरे लिए इथियोपिओं के समान हो।’ प्रभु यह कहता है, ‘क्‍या मैंने तुम्‍हें मिस्र देश से, पलिश्‍तियों को कप्‍तोर देश से सीरिया-वासियों को कीर देश से नहीं निकाला था?