नबी ने राजा से कहा, ‘प्रभु यों कहता है : जिस व्यक्ति का पूर्ण संहार करने के लिए मैंने उसको तेरे हाथ में सौंपा था, तूने उसको मुक्त कर दिया। इसलिए मैं उसके प्राण के बदले में तेरा प्राण लूंगा। उसकी जनता के बदले में तेरी जनता का संहार करूंगा।’
2 राजाओं 10:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने येहू से कहा, ‘जो कार्य मेरी दृष्टि में उचित है, वह तूने भली-भांति पूर्ण किया। तूने मेरे हृदय के अनुरूप ही अहाब के राज-परिवार के साथ व्यवहार किया। अत: तेरे वंशज चौथी पीढ़ी तक इस्राएल के सिंहासन पर बैठेंगे।’ पवित्र बाइबल यहोवा ने येहू से कहा, “तुमने बहुत अच्छा किया है। तुमने वह काम किया है जिसे मैंने अच्छा बाताया है। तुमने अहाब के परिवार को उस तरह नष्ट किया है जैसा तुमसे मैं उसको नष्ट कराना चाहता था। इसलिये तुम्हारे वंशज इस्राएल पर चार पीढ़ी तक शासन करेंगे।” Hindi Holy Bible और यहोवा ने येहू से कहा, इसलिये कि नू ने वह किया, जो मेरी दृष्टि में ठीक है, और अहाब के घराने से मेरी इच्छा के अनुसार बर्ताव किया है, तेरे पर पोते के पुत्र तक तेरी सन्तान इस्राएल की गद्दी पर विराजती रहेगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा ने येहू से कहा, “इसलिये कि तू ने वह किया, जो मेरी दृष्टि में ठीक है, और अहाब के घराने से मेरी इच्छा के अनुसार बर्ताव किया है, तेरे परपोते के पुत्र तक तेरी सन्तान इस्राएल की गद्दी पर विराजती रहेगी।” सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने येहू से कहा, “इसलिये, कि तुमने वह करके, जो मेरी दृष्टि में अच्छा है, एक बढ़िया काम किया है. अहाब के वंश के साथ तुमने जो कुछ किया है, वही था, जो मेरे मन में था, चौथी पीढ़ी तक तुम्हारे पुत्र इस्राएल के राज सिंहासन पर बैठते रहेंगे.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा ने येहू से कहा, “इसलिए कि तूने वह किया, जो मेरी दृष्टि में ठीक है, और अहाब के घराने से मेरी इच्छा के अनुसार बर्ताव किया है, तेरे परपोते के पुत्र तक तेरी सन्तान इस्राएल की गद्दी पर विराजती रहेगी।” |
नबी ने राजा से कहा, ‘प्रभु यों कहता है : जिस व्यक्ति का पूर्ण संहार करने के लिए मैंने उसको तेरे हाथ में सौंपा था, तूने उसको मुक्त कर दिया। इसलिए मैं उसके प्राण के बदले में तेरा प्राण लूंगा। उसकी जनता के बदले में तेरी जनता का संहार करूंगा।’
जैसा व्यवहार उसने यारोबआम बेन-नबाट के साथ, बाशा बेन-अहियाह के साथ किया था, वैसा ही वह आपके साथ करेगा; क्योंकि आपने अपने व्यवहार से प्रभु को चिढ़ाया है। आपने इस्राएली जनता से पाप कराया है।
प्रभु ने कहा, ‘क्या तूने अहाब को देखा? उसने मेरे सम्मुख सिर झुका लिया है। मैं उसकी इस विनम्रता के कारण यह विपत्ति उसके जीवन-काल में नहीं ढाहूंगा, वरन् उसके पुत्र के जीवन काल में, उसके वंश पर ढाहूंगा।’
येहू अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे सामरी नगर में गाड़ा गया। उसका पुत्र यहोआहाज उसके स्थान पर राज्य करने लगा।
यहूदा प्रदेश के राजा योआश बेन-अहज्याह के राज्य-काल के तेईसवें वर्ष में येहू का पुत्र यहोआहाज इस्राएल प्रदेश की राजधानी सामरी नगर में राज्य करने लगा। उसने सत्रह वर्ष तक राज्य किया।
यहूदा प्रदेश के राजा योआश के राज्य-काल के सैंतीसवें वर्ष यहोआहाज का पुत्र यहोआश सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करने लगा। उसने सोलह वर्ष तक राज्य किया।
यहूदा प्रदेश के राजा अमस्याह बेन-योआश के राज्य-काल के पन्द्रहवें वर्ष में इस्राएल प्रदेश का राजा यारोबआम बेन-यहोआश सामरी नगर में राज्य करने लगा। उसने इकतालीस वर्ष तक राज्य किया।
यरोबआम अपने मृत पूर्वजों, इस्राएल प्रदेश के राजाओं के साथ सो गया। उसका पुत्र जकर्याह उसके स्थान पर राज्य करने लगा।
प्रभु ने होशे से यह कहा : ‘तू अपने पुत्र का नाम यिज्रएल रख; क्योंकि कुछ समय पश्चात् मैं राजा येहू के परिवार को यिज्रएल घाटी में बहाए गए रक्त के लिए दण्ड दूंगा। मैं इस्राएल वंश के राज्य का अंत करूंगा।
मैं तुम पर शत्रु का आक्रमण कराऊंगा जो तुमसे विधान-भंग का प्रतिशोध लेगा। यदि तुम अपने नगरों में एकत्र होगे तो मैं तुम पर महामारियां भेजूंगा और तुम शत्रुओं के हाथ में पड़ जाओगे।