जैसा प्रभु ने कहा था, बेबीलोन का राजा प्रभु-मन्दिर तथा राजमहल का सारा खजाना लूटकर ले गया। वह प्रभु-मन्दिर के सोने के पात्र, जिनको इस्राएली राष्ट्र के राजा सुलेमान ने बनाया था, टुकड़े-टुकड़े कर ले गया।
2 इतिहास 4:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा सुलेमान ने परमेश्वर के भवन की ये वस्तुएं भी बनाईं: स्वर्ण वेदी और मेज, जिसपर ‘प्रभु-भेंट की रोटी’ रखी जाती थी; पवित्र बाइबल सुलैमान ने परमेश्वर के मन्दिर के लिये भी चीज़ें बनाईं। सुलैमान ने सुनहली वेदी बनाई। उसने वे मेज़ें बनाईं जिन पर उपस्थिति की रोटियाँ रखी जाती थीं। Hindi Holy Bible और सुलैमान ने परमेश्वर के भवन के सब पात्र, सोने की वेदी, और वे मेज जिन पर भेंट की रोटी रखी जाती थीं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: सुलैमान ने परमेश्वर के भवन के सब पात्र, सोने की वेदी, और वे मेज जिन पर भेंट की रोटी रखी जाती थीं, सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन ने परमेश्वर के भवन के लिए ये सभी वस्तुएं भी बनवाई थी: सोने की वेदी; मेल की रोटी के लिए ज़रूरी मेज़; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः सुलैमान ने परमेश्वर के भवन के सब पात्र, सोने की वेदी, और वे मेज जिन पर भेंट की रोटी रखी जाती थीं, |
जैसा प्रभु ने कहा था, बेबीलोन का राजा प्रभु-मन्दिर तथा राजमहल का सारा खजाना लूटकर ले गया। वह प्रभु-मन्दिर के सोने के पात्र, जिनको इस्राएली राष्ट्र के राजा सुलेमान ने बनाया था, टुकड़े-टुकड़े कर ले गया।
दाऊद ने निम्नलिखित वस्तुओं में लगने वाले सोने और चांदी की मात्रा भी निर्धारित की : भेंट की रोटी की स्वर्ण-मेजों का सोना, और चांदी की मेजों की चांदी;
इसके पश्चात् उसने सोर के राजा हूराम को यह सन्देश भेजा: ‘जैसा आपने मेरे पिता दाऊद के साथ व्यवहार किया, और उनको अपने लिए एक महल बनाने के लिए देवदार की लकड़ी भेजी थी, वैसा ही कृपया, मेरे साथ भी कीजिए।
वसन्त के दिनों में बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने अपने सैनिक भेजे और उसको बेबीलोन में ले आया। इसके अतिरिक्त वह प्रभु के भवन के समस्त बहुमूल्य पात्र बेबीलोन ले गया। उसने उसके भाई सिदकियाह को यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम का राजा बनाया।
वह परमेश्वर के भवन के सब छोटे-बड़े पात्र, प्रभु-भवन का सम्पूर्ण कोष, यहूदा प्रदेश के राजा और उसके उच्चाधिकारियों का खजाना लूट कर बेबीलोन ले गया।
उसने दस मेजें भी बनवाईं और उनको मन्दिर में रख दिया: पांच दाहिनी ओर और पांच बाईं ओर। इनके अतिरिक्त उसने रक्त छिड़कने के लिए सोने के सौ पात्र भी बनवाए।
मैं दो वर्ष के भीतर अपने भवन के सब पवित्र पात्र बेबीलोन नगर से यहां वापस ले आऊंगा, जो बेबीलोन का राजा नबूकदेनस्सर यहां से लूट कर बेबीलोन नगर ले गया था।
तुमने स्वर्ग में विराजमान अधिपति के प्रति अहंकार में सिर उठाया और उसके मन्दिर के पवित्र पात्र तुम्हारे सम्मुख प्रस्तुत किए गए, और तुमने, तुम्हारे सामन्तों ने, तुम्हारी रानियों और रखेलों ने उन पात्रों में शराब डाल कर पी। तुमने शराब पीकर चांदी-सोना, पीतल, लोहे, लकड़ी और पाषाण के देवताओं की मूर्तियों की स्तुति की, जो न तो देख सकती हैं, न सुन सकती हैं, और न कुछ समझती ही हैं। ओ बेलशस्सर! जिस परमेश्वर के हाथ में तुम्हारे प्राण हैं, जो तुम्हारे जीवन को अपने नियंत्रण में रखता है, उसका सम्मान तुमने नहीं किया।
उसने परमेश्वर के भवन में प्रवेश किया और अपने साथियों के साथ भेंट की रोटियाँ खायीं, जिनका खाना उसके और उसके साथियों के लिए मना था। भेंट की रोटियाँ केवल पुरोहित खा सकते थे।
तब तक दूसरा स्वर्गदूत, सोने का धूपदान लिये आया, और वेदी के सामने खड़ा हो गया। उसे बहुत-सा धूप दिया गया, जिससे वह उसे सब सन्तों की प्रार्थनाओं के साथ सिंहासन के सामनेवाली स्वर्ण वेदी पर चढ़ाये।
छठे स्वर्गदूत ने तुरही बजायी। इस पर परमेश्वर के सम्मुख अवस्थित स्वर्ण वेदी के चार कोनों में से एक वाणी सुनाई पड़ी।