ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 36:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब यहोआहाज ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह तेईस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में तीन महीने तक राज्‍य किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोआहाज जब यहूदा का राजा हुआ, वह तेईस वर्ष का था। वह यरूशलेम में तीन महीने राजा रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब यहोआहाज राज्य करने लगा, तब वह तेईस वर्ष का था, और तीन महीने तक यरूशलेम में राज्य करता रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब यहोआहाज राज्य करने लगा, तब वह तेईस वर्ष का था, और तीन महीने तक यरूशलेम में राज्य करता रहा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शासन शुरू करते समय यहोआहाज़ की उम्र तेईस साल थी. येरूशलेम में उसने तीन महीने शासन किया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब यहोआहाज राज्य करने लगा, तब वह तेईस वर्ष का था, और तीन महीने तक यरूशलेम में राज्य करता रहा।

अध्याय देखें



2 इतिहास 36:2
4 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदा प्रदेश की जनता ने योशियाह के पुत्र यहोआहाज को चुना और उन्‍होंने यरूशलेम में उसके पिता के स्‍थान पर उसको राजा बनाया।


तब मिस्र के राजा नको ने यरूशलेम में उसको राजगद्दी से उतार दिया, और उसके देश पर जुर्माना किया कि वह साढ़े तीन हजार किलो चांदी और पैंतीस किलो सोना देगा।


ओ देश! धिक्‍कार है तुझे, यदि तेरा राजा अनुभव-हीन युवक है; और यदि तेरे सामन्‍त प्रात: से ही खाने-पीने में जुट जाते हैं।


वह कच्‍ची उम्र के लड़कों को उन का शासक बनाएगा; स्‍वेच्‍छाचारी उन पर राज्‍य करेंगे।