ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 34:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब वे प्रभु के भवन में चढ़ाए गए चांदी के सिक्‍कों को भवन से बाहर ला रहे थे, तब पुरोहित हिल्‍कियाह को प्रभु का “व्‍यवस्‍था-ग्रंथ” मिला, जो प्रभु ने मूसा के माध्‍यम से इस्राएलियों को दिया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लेवीवंशियों ने उस धन को निकाला जो यहोवा के मन्दिर में था। उस समय याजक हिल्किय्याह ने यहोवा के व्यवस्था की वह पुस्तक प्राप्त की जो मूसा द्वारा दी गई थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुंचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुँचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब वे याहवेह के भवन में लाया गया धन बाहर ला रहे थे, पुरोहित हिलकियाह को मोशेह द्वारा सौंपी गई याहवेह की व्यवस्था की पुस्तक मिली.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुँचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली।

अध्याय देखें



2 इतिहास 34:14
19 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने राजा को पुकारा। तब राजमहल का गृह-प्रबन्‍धक एलयाकीम बेन-हिलकियाह बाहर निकला। उसके साथ महासहायक शेबनाह और राज-सचिव योआह बेन-आसाफ था।


जब यहूदा प्रदेश पर रहबआम का राज्‍य स्‍थिर हो गया और वह स्‍वयं शक्‍तिशाली हो गया, तब उसने प्रभु की व्‍यवस्‍था को त्‍याग दिया। उसके साथ यहूदा प्रदेश में रहने वाले इस्राएलियों ने भी प्रभु की व्‍यवस्‍था छोड़ दी, और दुष्‍कर्म करने लगे।


उसने यरूशलेम के निवासियों को आदेश दिया कि वे पुरोहितों और उप-पुरोहितों को उनका निर्धारित अंश दिया करें, ताकि उनका पूर्ण ध्‍यान प्रभु की व्‍यवस्‍था पर लगा रहे।


हिल्‍कियाह ने महासहायक शाफान से कहा, ‘मुझे प्रभु के भवन में “व्‍यवस्‍था-ग्रंथ” मिला है।’ हिल्‍कियाह ने “व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ” शाफान को दिया।


वे महापुरोहित हिल्‍कियाह के पास आए, और उसको चांदी के सिक्‍के दिए। यह चांदी परमेश्‍वर के भवन में चढ़ाई गई थी, और उपपुरोहितों ने, जो आंगन के द्वारपाल थे, मनश्‍शे तथा एफ्रइम गोत्र के क्षेत्रों और समस्‍त इस्राएल प्रदेश के बचे हुए लोगों से और यहूदा प्रदेश, बिन्‍यामिन कुल-क्षेत्र में रहनेवालों तथा यरूशलेम के निवासियों से उसे एकत्र किया था।


योशियाह के शेष कार्यों का विवरण, और प्रभु की व्‍यवस्‍था के अनुसार किए गए उसके सत्‍कार्यों का विवरण,


एज्रा ने प्रभु की व्‍यवस्‍था के अध्‍ययन में मन लगाया था। वह उसके अनुसार आचरण भी करता था। वह इस्राएलियों को प्रभु की संविधियां और न्‍याय-सिद्धान्‍त सिखाता था।


पर उसका सुख प्रभु की व्‍यवस्‍था में है, और वह दिन-रात उस का पाठ करता है।


क्‍योंकि यह विद्रोही कौम है, झूठी संतान है, ये प्रभु की शिक्षा न सुननेवाले पुत्र हैं।


जैसे अग्‍नि की लपटें खूंटों को भस्‍म कर देती हैं; जैसे सूखी घास ज्‍वाला में जलकर राख बन जाती है, वैसे ही उन लोगों की जड़ सड़ जाएगी, उनके फूल धूल की तरह उड़ जाएंगे; क्‍योंकि उन्‍होंने स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु की व्‍यवस्‍था को मानने से इन्‍कार किया; उन्‍होंने इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर की वाणी को तुच्‍छ समझा।


‘तुम यह कैसे कह सकते हो कि तुम बुद्धिमान हो, और मेरी व्‍यवस्‍था तुम्‍हारे साथ है? किन्‍तु देखो, शास्‍त्रियों ने उसका क्‍या किया? अपनी झूठी कलम से उसको भी झूठ बना दिया।


तुम्‍हें इस्राएली समाज को वे सब संविधियाँ सिखाना है, जिन्‍हें मैंने मूसा के द्वारा इस्राएलियों को बतलाया है।’


जो संविधि, न्‍याय-सिद्धान्‍त और व्‍यवस्‍था प्रभु ने, मूसा के माध्‍यम से, अपने तथा इस्राएली समाज के मध्‍य सीनय पर्वत पर स्‍थापित की, वे ये ही हैं।


हारून और उसके पुत्रों ने उन सब कार्यों को किया जिनका आदेश प्रभु ने मूसा के द्वारा दिया था।


प्रभु की व्‍यवस्‍था के अनुसार सब कुछ पूरा कर लेने के बाद वे गलील प्रदेश में अपने नगर नासरत को लौट गये।


इस व्‍यवस्‍था-ग्रन्‍थ के शब्‍द तेरे मुंह से कभी अलग न हों। तू रात-दिन उसका पाठ करना, ताकि तू उसमें लिखी हुई सब बातों का पालन कर सके और उनके अनुसार कार्य कर सके। तब तू अपने मार्ग पर उन्नति करेगा, तू अपने कार्य में सफल होगा।