ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 33:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

परन्‍तु यहूदा प्रदेश की जनता ने राजा आमोन के षड्‍यन्‍त्रकारियों का वध कर दिया। जनता ने उसके पुत्र योशियाह को उसके स्‍थान पर राजा बनाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु यहूदा के लोगों ने उन सभी सेवकों को मार डाला जिन्होंने राजा आमोन के विरुद्ध योजना बनाई थी। तब लोगों ने योशिय्याह को नया राजा चुना। योशिय्याह आमोन का पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब साधारण लोगों ने उन सभों को मार डाला, जिन्होंने राजा आमोन से द्रोह की गोष्ठी की थी; और लोगों ने उसके पुत्र योशिय्याह को उसके स्थान पर राजा बनाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब साधारण लोगों ने उन सभों को मारा डाला, जिन्होंने राजा आमोन से द्रोह की गोष्‍ठी की थी; और लोगों ने उसके पुत्र योशिय्याह को उसके स्थान पर राजा बनाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मगर प्रजाजनों ने उन सभी की हत्या कर दी, जिन्होंने राजा अमोन के विरुद्ध षड़्‍यंत्र रचा था. उन्होंने उसके स्थान पर उसके पुत्र योशियाह को राजा बनाया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब साधारण लोगों ने उन सभी को मार डाला, जिन्होंने राजा आमोन से द्रोह की गोष्ठी की थी; और लोगों ने उसके पुत्र योशिय्याह को उसके स्थान पर राजा बनाया।

अध्याय देखें



2 इतिहास 33:25
8 क्रॉस रेफरेंस  

जब राज्‍य-सत्ता उसके हाथ में दृढ़ हो गई, तब उसने उन दरबारियों का वध करवा दिया, जिन्‍होंने उसके पिता की हत्‍या की थी।


तब यहूदा प्रदेश की समस्‍त जनता ने अमस्‍याह के पुत्र उज्‍जियाह को चुना, और उसको उसके पिता के स्‍थान पर राजा बनाया। वह उस समय सोलह वर्ष का था।


अत: उस के दरबारियों ने उसके विरुद्ध षड्‍यन्‍त्र रचा, और उसके राजमहल में उसकी हत्‍या कर दी।


जब योशियाह ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह आठ वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में इकतीस वर्ष तक राज्‍य किया।


यहूदा प्रदेश की जनता ने योशियाह के पुत्र यहोआहाज को चुना और उन्‍होंने यरूशलेम में उसके पिता के स्‍थान पर उसको राजा बनाया।


तुम हत्‍यारे से, जिसको मृत्‍यु-दण्‍ड सुनाया गया है, उसके प्राण के विमोचन के हेतु उद्धार का शुल्‍क नहीं लेना। उसे निश्‍चय ही मृत्‍यु-दण्‍ड दिया जाएगा।


जिस देश में तुम रहते हो, उसको दूषित मत करना; क्‍योंकि हत्‍या का रक्‍त देश को दूषित करता है, और देश के लिए किसी भी प्रकार प्रायश्‍चित्त नहीं किया जा सकता है, केवल उस व्यक्‍ति के रक्‍त से जिसने हत्‍या की है।