ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 31:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएली लोग सच्‍चाई से प्रभु को दशमांश तथा उसके लिए अलग की गई पवित्र वस्‍तुएँ भेंट में चढ़ाने लगे। इस भेंट की देखभाल करनेवाला मुख्‍य अधिकारी कोनन्‍याह था। वह लेवीय उप-पुरोहित था। उसका सहायक उसका भाई शिमई था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब याजक भेंटें दशमांश और अन्य वस्तुएं लाए जो केवल यहोवा को दी जानी थीं। वे सभी संग्रह की गई चीज़ें मन्दिर के भण्डारगृहों में रख दी गईं। लेवीवंशी कोनन्याह सभी संग्रह की गई चीजों का अधीक्षक था। शिमी उन चीज़ों का उपाधीक्षक था। शिमी कोनन्याह का भाई था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएं, सच्चाई से पहुंचाई और उनके मुख्य अधिकारी तो कोनन्याह नाम एक लेवीय और दूसरा उसका भाई शिमी नायब था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएँ, सच्‍चाई से पहुँचाईं और उनका मुख्य अधिकारी कोनन्याह नामक एक लेवीय था, दूसरा उसका भाई शिमी था;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रजा बड़ी विश्वासयोग्यता से दान, दसवां अंश और पवित्र वस्तुएं लेकर आती थी. इनका अधिकारी था लेवी केनानियाह और उसका सहायक था उसका भाई शिमेई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब लोगों ने उठाई हुई भेंटें, दशमांश और पवित्र की हुई वस्तुएँ, सच्चाई से पहुँचाईं और उनके मुख्य अधिकारी कोनन्याह नामक एक लेवीय था दूसरा उसका भाई शिमी था;

अध्याय देखें



2 इतिहास 31:12
6 क्रॉस रेफरेंस  

कारीगरों की मजदूरी चुकाने के लिए वे जिन व्यक्‍तियों को रुपया सौंपते थे, उनसे हिसाब-किताब नहीं मांगते थे; क्‍योंकि ये व्यक्‍ति ईमानदारी से काम करते थे।


कोनन्‍याह और उसके भाई की सहायता करने के लिए राजा हिजकियाह तथा परमेश्‍वर के भवन के मुख्‍य अधिकारी महापुरोहित अजर्याह ने निम्‍नलिखित प्रबन्‍धकों को नियुक्‍त किया था: यहीएल, अजज्‍याह, नहत, असाहेल, यरीमोत, योजाबाद, एलीएल, यिस्‍मक्‍याह, महत और बनायाह।


हारून-वंशीय पुरोहितों को उनका अंश देने के लिए अनेक नगरों में विशेष व्यक्‍तियों को उनके नाम से अंकित कर नियुक्‍त किया गया था। हारून-वंशीय पुरोहित अपने-अपने नगर के चारागाहों में रहते थे। ये व्यक्‍ति हारून-वंशीय परिवारों के पुरोहितों तथा सब लेवीय उप-पुरोहितों को, जिनके नाम नामावली में लिखे गए थे, उनका निर्धारित अंश देते थे।


उपपुरोहितों के मुखिया कोनन्‍याह तथा उसके दो भाइयों शमायाह और नतनेल ने, हसब्‍याह, यीएल और योजाबाद ने अपने उपपुरोहितों को पास्‍का-पर्व में चढ़ाने के लिए भेड़ों और बकरियों के पाँच हजार बच्‍चे और पांच सौ बछड़े दिए।


इस्राएली लोग तथा लेवी कुल के उपपुरोहित अन्न, अंगूर-रस और तेल की भेंट कक्षों के उस स्‍थान में लाएंगे जहाँ पवित्र स्‍थान के पात्र रखे जाते हैं, और जहाँ सेवक-पुरोहितों, द्वारपालों और गायकों के कक्ष हैं। ‘हम शपथ लेते हैं कि हम परमेश्‍वर के भवन की उपेक्षा नहीं करेंगे। ‘यदि हम अपनी शपथ के अनुसार कार्य नहीं करेंगे तो हम शापित हों।’