ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 30:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

केवल आशेर, मनश्‍शे और जबूलून के कुछ लोगों ने अपने हृदय को विनम्र किया और वे प्रभु के सम्‍मुख यरूशलेम में आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

किन्तु आशेर, मनश्शे और जबूलून देश के कुछ लोग विनम्र हुए और यरूशलेम गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तौभी आशेर, मनश्शे और जबूलून में से कुछ लोग दीन हो कर यरूशलेम को आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तौभी आशेर, मनश्शे और जबूलून में से कुछ लोग दीन होकर यरूशलेम को आए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर भी, आशेर, मनश्शेह और ज़ेबुलून के कुछ व्यक्तियों ने अपने आपको नम्र किया और वे येरूशलेम आए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तो भी आशेर, मनश्शे और जबूलून में से कुछ लोग दीन होकर यरूशलेम को आए।

अध्याय देखें



2 इतिहास 30:11
19 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदा-प्रदेश, बिन्‍यामिन कुल, एफ्रइम और मनश्‍शे गोत्रों के कुछ लोग भी यरूशलेम नगर में बस गए।


ये सब लोग भी, जो मन लगाकर इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर के दर्शन के खोजी थे, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के साथ इस्राएल प्रदेश के कुल-क्षेत्रों से निकल गए, और वे अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर को बलि चढ़ाने के लिए यरूशलेम नगर में आए।


जब राजा रहबआम ने प्रभु के सम्‍मुख स्‍वयं को विनम्र किया, तब उसके प्रति प्रभु का क्रोध शान्‍त हो गया। प्रभु ने उसका पूर्ण विनाश नहीं किया। इसके अतिरिक्‍त यहूदा प्रदेश में परिस्‍थितियां अच्‍छी थीं।


विशाल जन-समूह में एफ्रइम, मनश्‍शे, इस्‍साकार और जबूलून के क्षेत्रों के बहुत लोग थे, जिन्‍होंने अपने को शुद्ध नहीं किया था। धर्म-व्‍यवस्‍था के निषेध करने पर भी उन्‍होंने अशुद्ध दशा में पास्‍का के मेमने का मांस खाया। राजा हिजकियाह ने उनकी क्षमा के लिए प्रभु से इन शब्‍दों में प्रार्थना की: ‘प्रभु भला है, वह उस व्यक्‍ति के अपराध क्षमा करे


इस्राएली राष्‍ट्र के लोगों ने जो यरूशलेम में उपस्‍थित थे, बड़े आनन्‍द-उत्‍साह के साथ सात दिन तक बेखमीर रोटी का पर्व मनाया। उप-पुरोहित तथा पुरोहित प्रतिदिन प्रभु की स्‍तुति गाते थे। वे जोर-शोर से प्रभु का स्‍तुति-गान करते थे।


इस प्रकार समस्‍त धर्मसभा ने, यहूदा प्रदेश के आराधकों ने, पुरोहितों और उप-पुरोहितों ने, इस्राएल प्रदेश से आए आराधकों ने तथा उनके साथ आए विदेशियों ने और यहूदा प्रदेश में रहनेवाले विदेशियों ने आनन्‍द मनाया।


जब वह बेबीलोन में बन्‍दी था, तब उसने अपने संकट में अपने प्रभु-परमेश्‍वर की कृपा के लिए विनती की। उसने अपने पूर्वजों के परमेश्‍वर के सम्‍मुख स्‍वयं को अत्‍यधिक विनम्र और दीन किया।


‘द्रष्‍टाओं का इतिहास-ग्रंथ’ में भी मनश्‍शे का उल्‍लेख हुआ है: उसकी प्रार्थना; और परमेश्‍वर ने उसकी विनती, अनुनय-विनय कैसे स्‍वीकार किया; उसके पाप-कर्म तथा प्रभु के विरुद्ध उसका विश्‍वासघात; उन जगहों का वर्णन जहाँ मनश्‍शे ने पहाड़ी शिखर के मन्‍दिर बनाए थे, जहाँ अशेराह के खम्‍भे तथा मूर्तियाँ प्रतिष्‍ठित की थीं। इसी ग्रंथ में लिखा है कि उसने प्रभु के सम्‍मुख स्‍वयं को विनम्र किया था।


यद्यपि उसके पिता मनश्‍शे ने प्रभु के सम्‍मुख स्‍वयं को विनम्र किया था, किन्‍तु आमोन ने ऐसा नहीं किया, बल्‍कि अधिकाधिक दुष्‍कर्म किये।


तूने हृदय से पश्‍चात्ताप किया। तूने मेरे सम्‍मुख, अपने परमेश्‍वर के सम्‍मुख, स्‍वयं को विनम्र बनाया। तूने इस स्‍थान के विरुद्ध, इसके निवासियों के विरुद्ध मेरी वाणी सुनी और मेरे सम्‍मुख स्‍वयं को दीन बनाया। तूने पश्‍चात्ताप प्रकट करने के लिए अपने वस्‍त्र फाड़े, और मेरे सम्‍मुख रोया। सुन, मैं-प्रभु यह कहता हूँ : मैंने तेरी प्रार्थना सुनी।


मूसा और हारून फरओ के पास गए। उन्‍होंने उससे कहा, ‘इब्रानियों का परमेश्‍वर, प्रभु यों कहता है, “तू कब तक मेरे सम्‍मुख नतमस्‍तक नहीं होगा? मेरे लोगों को जाने दे कि वे मेरी सेवा करें।


“ओ बेलशस्‍सर, तुम उनके पुत्र हो, किन्‍तु तुमने अपने हृदय को नम्र नहीं बनाया, यद्यपि तुम अपने पिता के इतिहास से अपरिचित नहीं थे।


जिसके कारण मैं उनके विरुद्ध चला था और उन्‍हें शत्रुओं के देश में ले आया था; यदि वे अपने कठोर हृदय को विनम्र करेंगे, अपने अधर्म के दण्‍ड को स्‍वीकार करेंगे


क्‍योंकि जो अपने आप को बड़ा मानता है, वह छोटा किया जाएगा और जो अपने आप को छोटा मानता है, वह बड़ा किया जाएगा।”


येशु ने कहा, “मैं तुम से कहता हूँ, वह पहला नहीं, बल्‍कि यह मनुष्‍य पापमुक्‍त हो कर अपने घर गया। क्‍योंकि जो कोई अपने आपको ऊंचा करता है, वह नीचा किया जाएगा; परन्‍तु जो अपने आप को नीचा करता है, वह ऊंचा किया जाएगा।”


फिर भी कुछ व्यक्‍ति उनके साथ हो लिये और विश्‍वासी बन गये, जैसे परिषद् का सदस्‍य दियोनिसियुस, दमरिस नामक महिला तथा अन्‍य कई व्यक्‍ति।


प्रभु के सामने दीन-हीन बनो तो वह तुम्‍हें ऊंचा उठायेगा।


आप परमेश्‍वर के समर्थ हाथ के नीचे विनम्र बने रहें, जिससे वह आप को उपयुक्‍त समय में ऊपर उठाये।