अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्तियों को नियुक्त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।
2 इतिहास 29:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) एलीसापान के वंशजों में से शिम्री और यूएल; आसाफ वंशजों में से जकर्याह और मत्तन्याह। Hindi Holy Bible और एलीसापान की सन्तान में से शिम्री, और यूएल और आसाप की सन्तान में से जकर्याह और मत्तन्याह। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और एलिसापान की सन्तान में से शिम्री, और यूएल और आसाप की सन्तान में से जकर्याह और मत्तन्याह, सरल हिन्दी बाइबल एलिज़ाफ़ान के वंशजों में से: शिमरी और येइएल; आसफ के वंशजों में से: ज़करयाह और मत्तनियाह; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और एलीसापान की सन्तान में से शिम्री, और यूएल और आसाप की सन्तान में से जकर्याह और मत्तन्याह। |
अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्तियों को नियुक्त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।
दाऊद और उच्चाधिकारियों ने आसाफ, हेमान और यदूतून के कुछ पुत्रों को विशेष सेवा-कार्यों के लिए नियुक्त किया। इनका कार्य वीणा, सारंगी और झांझ बजाते हुए नबूवत करना था। जो व्यक्ति मन्दिर में यह सेवा-कार्य करते थे, उनके नाम इस प्रकार हैं :
आसाफ के पुत्र : जक्कूर, योसेप, नतन्याह और अशरएलाह। आसाफ के ये पुत्र आसाफ के ही निर्देशन में सेवा-कार्य करते थे। आसाफ राजा के अधीन नबूवत करता था।
ये सब अपने पिता के निर्देशन में प्रभु के भवन में आराधना के समय झांझ, सारंगी और वीणा बजाते थे। आसाफ, यदूतून और हेमान राजा के अधीन सेवा-कार्य करते थे।
हेमान का भाई आसाफ उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था − आसाफ बेरेकयाह का पुत्र था। बेरेकयाह शिमआ का पुत्र था।
राजा हिजकियाह का यह प्रबोधन सुनकर निम्नलिखित उप-पुरोहितों ने स्वयं को सेवा के लिए तैयार किया : कहात के वंश में से महत बेन-अमासै, योएल बेन-अजर्याह; मरारी के वंश में से कीश बेन-अब्दी, अजर्याह बेन-यहल्लेलेल, गेर्शोन के वंश में से योआह बेन-जिम्मा, एदेन बेन-योआह।
मूसा ने हारून के चाचा ऊज्जीएल के पुत्रों, मीशाएल और एलसापन, को बुलाया। उन्होंने उनसे कहा, ‘निकट आओ, और अपने भतीजों को पवित्र स्थान के सामने से उठाकर पड़ाव के बाहर ले जाओ।’