ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 इतिहास 27:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके शेष कार्यों का विवरण, उसके युद्ध और आचरण का वर्णन ‘यहूदा प्रदेश तथा इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

योताम ने अन्य जो कुछ भी किया तथा उसके सभी युद्ध यहूदा और इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखे गए हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

योताम के और काम और उसके सब युद्ध और उसकी चाल चलन, इन सब बातों का वर्णन इस्राएल और यहूदा के राजाओं के इतिहास में लिखा है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

योताम के और काम और उसके सब युद्ध और उसकी चाल चलन, इन सब बातों का वर्णन इस्राएल और यहूदा के राजाओं के इतिहास में लिखा है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

योथाम के बाकी काम, उसके युद्ध, उसके दूसरे काम इस्राएल और यहूदिया के राजा नामक पुस्तक में लिखे हैं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

योताम के और काम और उसके सब युद्ध और उसकी चाल चलन, इन सब बातों का वर्णन इस्राएल और यहूदा के राजाओं के इतिहास में लिखा है।

अध्याय देखें



2 इतिहास 27:7
6 क्रॉस रेफरेंस  

योताम के शेष कार्यों का विवरण, उसके समस्‍त कार्यों का विवरण, ‘यहूदा प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


यहोशाफट के शेष कार्यों का विवरण, वस्‍तुत: आदि से अन्‍त तक, उसके सब कार्यों का विवरण ‘येहू बेन-हनानी के वृत्तान्‍त’ में लिखा हुआ है, जिसका उल्‍लेख ‘इस्राएल के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍ध’ में हुआ है।


अमस्‍याह के शेष कार्यों का विवरण, आदि से अन्‍त तक ‘यहूदा प्रदेश और इस्राएल प्रदेश के राजाओं का इतिहास-ग्रन्‍थ’ में लिखा हुआ है।


जब उसने राज्‍य करना आरम्‍भ किया था तब वह पच्‍चीस वर्ष का था। उसने सोलह वर्ष तक राजधानी यरूशलेम में राज्‍य किया।