उनके नियन्त्रण में तीन लाख साढ़े सात हजार सैनिक थे। यह मुख्य कुमुक दल था, जो शत्रु के आक्रमण के समय राजा की सहायता पूरी शक्ति और बल से करता था।
2 इतिहास 26:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा उज्जियाह ने अपनी समस्त सेना के लिए ढालें, शिरस्त्राण, कवच, धनुष और गोफन तथा चिकने पत्थर तैयार करवाए थे। पवित्र बाइबल उज्जिय्याह ने सेना को ढाल, भाले, टोप, कवच, धनुष और गुलेलों के लिये पत्थर दिये थे। Hindi Holy Bible इनके लिये अर्थात पूरी सेना के लिये उज्जिय्याह ने ढालें, भाले, टोप, झिलम, धनुष और गोफन के पत्थर तैयार किए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इनके लिये अर्थात् पूरी सेना के लिये उज्जिय्याह ने ढालें, भाले, टोप, झिलम, धनुष और गोफन के पत्थर तैयार किए। सरल हिन्दी बाइबल इसके अलावा उज्जियाह ने पूरी सेना के लिए ढालें, बर्छियों, टोप झिलम, धनुष और गोफन तैयार कर रखी थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इनके लिये अर्थात् पूरी सेना के लिये उज्जियाह ने ढालें, भाले, टोप, झिलम, धनुष और गोफन के पत्थर तैयार किए। |
उनके नियन्त्रण में तीन लाख साढ़े सात हजार सैनिक थे। यह मुख्य कुमुक दल था, जो शत्रु के आक्रमण के समय राजा की सहायता पूरी शक्ति और बल से करता था।
यरूशलेम में उसने पत्थर तथा तीर फेंकने वाले यन्त्र बनवाए थे। इन यन्त्रों का आविष्कार उसके कुशल सेवकों ने किया था। ये यन्त्र यरूशलेम की मीनार तथा शहरपनाह के मोड़ की गुम्मट में रखे गए थे। राजा उज्जियाह को प्रभु परमेश्वर की अद्भुत सहायता प्राप्त हुई थी। अत: वह शक्तिशाली बन गया, और दूर-दूर के देशों तक उसकी कीर्ति फैल गई।
उसके मध्य में सिर डालने के लिए एक छेद रखना। उस छेद के चारों ओर बख्तर के छेद के सदृश बुनी हुई किनारी होनी चाहिए जिससे वह फट न सके।
ओ घुड़ सवारो, अपने घोड़ों को कसो, और उन पर सवार हो। अपना शिरस्त्राण पहिनो, और अपने स्थान पर खड़े हो। भालों को पैना करो, और कवच पहिन लो।
इस सेना में सात सौ ऐसे चुने हुए सैनिक थे, जो बाएँ हाथ से युद्ध करते थे। वे गोफन से पत्थर मारने में इतने निपुण थे कि बाल-भर भी न चूकते थे।
उसने थैली में अपना हाथ डाला। उसमें से एक पत्थर निकाला। उसको गोफन में रखा, और पलिश्ती योद्धा की ओर फेंका। पत्थर उसके माथे में धंस गया। वह मुंह के बल भूमि पर गिर पड़ा।