उसने बअल देवता की आराधना की, उसकी पूजा की, और यों इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर को चिढ़ाया, जैसा उसके पिता ने किया था।
2 इतिहास 20:35 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट ने इस्राएल प्रदेश के राजा अहज्याह से भी सम्बन्ध स्थापित किया। राजा अहज्याह दुष्कर्मी था। पवित्र बाइबल कुछ समय पश्चात यहूदा के राजा यहोशापात ने इस्राएल के राजा अहज्याह के साथ सन्धि की। अहज्याह ने बुरा किया। Hindi Holy Bible इसके बाद यहूद के राजा यहोशापात ने इस्राएल का राजा अहज्याह से जो बड़ी दुष्टता करता था, मेल किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसके बाद यहूदा के राजा यहोशापात ने इस्राएल के राजा अहज्याह से जो बड़ी दुष्टता करता था, मेल किया। सरल हिन्दी बाइबल इसके कुछ समय बाद यहूदिया के राजा यहोशाफ़ात ने इस्राएल के राजा अहज़्याह से मित्रता कर ली. अहज़्याह दुष्ट व्यक्ति था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसके बाद यहूदा के राजा यहोशापात ने इस्राएल के राजा अहज्याह से जो बड़ी दुष्टता करता था, मेल किया। |
उसने बअल देवता की आराधना की, उसकी पूजा की, और यों इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर को चिढ़ाया, जैसा उसके पिता ने किया था।
यहोशाफट के पास अपार धन-सम्पत्ति हो गई। वह अत्यन्त समृद्ध और ऐश्वर्यशाली हो गया। उसने अहाब के राजवंश से विवाह-सम्बन्ध स्थापित किया और उसका समधी बन गया।
वह इस्राएल प्रदेश के राजाओं के मार्ग पर चला। जैसा अहाब के राजपरिवार ने किया था, वैसा ही उसने भी किया; क्योंकि अहाब की पुत्री उसकी पत्नी थी। जो कार्य प्रभु की दृष्टि में बुरा है उसने वही किया।