दाऊद ने आदेश दिया, ‘इनमें से चौबीस हजार उप-पुरोहित प्रभु-भवन के सेवा-कार्यों को करेंगे; छ: हजार अधिकारी तथा शासक,
2 इतिहास 19:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा यहोशाफट ने यरूशलेम में भी लेवी वंश के उपपुरोहितों, पुरोहितों और इस्राएल के पितृकुलों के अध्यक्षों को नियुक्त किया कि प्रभु की ओर से न्याय करें और जनसाधारण के मुकद्दमों का निपटारा करें। उनका न्यायालय यरूशलेम में था। पवित्र बाइबल और यहोशापात ने यरूशलेम में, लेवीवंशियों, याजकों और इस्राएल के परिवार प्रमुखों को न्यायाधीश चुना। उन लोगों को यहोवा के नियमों का उपयोग यरूशलेम के लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिये करना था। Hindi Holy Bible और यरूशलेम में भी यहोशापात ने लेवियों और याजकों और इस्राएल के पितरों के घरानों के कुछ मुख्य पुरुषों को यहोवा की ओर से न्याय करने और मुकद्दमों को जांचने के लिये ठहराया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यरूशलेम में भी यहोशापात ने लेवियों और याजकों और इस्राएल के पितरों के घरानों के कुछ मुख्य पुरुषों को यहोवा की ओर से न्याय करने और मुक़द्दमों को जाँचने के लिये ठहराया। उनका न्याय–आसन यरूशलेम में था। सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम में भी उसने कुछ लेवियों, पुरोहितों और इस्राएल के पितरों के गोत्रों के कुछ प्रमुखों को याहवेह की ओर से येरूशलेम में विवादों के न्याय देने के लिए चुना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यरूशलेम में भी यहोशापात ने लेवियों और याजकों और इस्राएल के पितरों के घरानों के कुछ मुख्य पुरुषों को यहोवा की ओर से न्याय करने और मुकद्दमों को जाँचने के लिये ठहराया। उनका न्याय-आसन यरूशलेम में था। |
दाऊद ने आदेश दिया, ‘इनमें से चौबीस हजार उप-पुरोहित प्रभु-भवन के सेवा-कार्यों को करेंगे; छ: हजार अधिकारी तथा शासक,
यिसहार के वंश में से कनन्याह तथा उसके पुत्रों को इस्राएली राज्य के राज-काज को संभालने के लिए नियुक्त किया गया। ये लिपिक और न्यायाधीश थे।
और सुनो, महापुरोहित अमर्याह प्रभु की आराधना सम्बन्धी सब मुकद्दमों का निर्णय करेंगे। वह तुम्हारे प्रमुख न्यायाधीश होंगे। राजा से सम्बन्धित सब राजकीय मामलों का निपटारा यहूदा कुल के प्रशासक जबद्याह बेन-यिश्माएल करेंगे। वह राजकीय मुकद्दमों में तुम्हारे प्रमुख न्यायाधीश होंगे। लेवी वंश के उप-पुरोहित तुम्हारी सहायता करने वाले मुन्शी होंगे। अत: साहस और धैर्य से न्याय करो। निष्कपट मनुष्य के साथ प्रभु हो।’
राजा यहोशाफट ने यह आदेश दिया, ‘तुम प्रभु से डरते हुए, सच्चाई से और निष्कपट हृदय से जनता का न्याय करना।
‘मेरे निज लोगों में परस्पर लड़ाई-झगड़ा, वाद-विवाद होने पर वे न्यायाधीश होंगे, और मेरे न्याय-सिद्धान्तों के अनुसार मुकदमे का फैसला करेंगे। ‘वे मेरे निर्धारित पर्वों से सम्बन्धित मेरी सब विधियों, संविधियों का पालन करेंगे। वे मेरे विश्राम दिवस को पवित्र करेंगे।
तब लेवी वंश के पुरोहित पास आएंगे, क्योंकि तेरे प्रभु परमेश्वर ने उन्हें अपनी सेवा करने तथा अपने नाम से आशिष देने के लिए सुना है। उनके कथन के अनुसार ही विवाद और प्रहार के सब मुकद्दमों का निर्णय होगा।
‘यदि दो मनुष्यों के मध्य झगड़ा हो, तो वे न्यायालय में जाएंगे, क्योंकि न्यायाधीश ही उनका न्याय करेंगे। वे निर्दोष व्यक्ति को निर्दोष, और दोषी व्यक्ति को दोषी घोषित करेंगे।