2 इतिहास 15:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब परमेश्वर का आत्मा अजर्याह बेन-ओदेद पर उतरा पवित्र बाइबल परमेश्वर की आत्मा अजर्याह पर उतरी। अजर्याह ओदेद का पुत्र था। Hindi Holy Bible तब परमेश्वर का आत्मा ओदेद के पुत्र अजर्याह में समा गया, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब परमेश्वर का आत्मा ओदेद के पुत्र अजर्याह में समा गया, सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर के आत्मा ओदेद के पुत्र अज़रियाह पर उतरे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब परमेश्वर का आत्मा ओदेद के पुत्र अजर्याह में समा गया, |
पशु-पालन करने वाले लोग तम्बू में रहते थे। यहूदा के सैनिकों ने उनके तम्बू उखाड़ दिए, और असंख्य भेड़-बकरी और ऊंट लूटकर ले गए। तब वे राजधानी यरूशलेम को लौटे।
उसी समय प्रभु का आत्मा यहजीएल नामक एक उपपुरोहित पर उतरा, और वह नबूवत करने लगा। यहजीएल के पिता का नाम जकर्याह, दादा का नाम बनायाह, और परदादा का नाम यईएल था, जो मत्तन्याह का पुत्र था। यहजीएल आसाफ के वंश का था। वह धर्मसभा के मध्य में खड़ा था।
पुरोहित यहोयादा का एक पुत्र था − जकर्याह। परमेश्वर का आत्मा उस पर उतरा और वह एक ऊंचे स्थान पर खड़ा होकर लोगों से कहने लगा, ‘परमेश्वर यों कहता है: तुम मेरी आज्ञाओं का उल्लंघन क्यों करते हो? इस कारण तुम्हारा कोई भी काम सफल नहीं होता है। तुमने मुझ-प्रभु को छोड़ दिया, इसलिए मैंने भी तुमको छोड़ दिया।’
दो मनुष्य पड़ाव में रह गए थे। उनमें एक का नाम एल्दाद और दूसरे का नाम मेदाद था। आत्मा उन पर भी ठहरा। जिनके नाम सत्तर पुरुषों के साथ लिखे गए थे, उनमें ये भी थे, किन्तु वे तम्बू के पास नहीं गए थे। अत: उन्होंने पड़ाव में ही नबूवत की।
बिल्आम ने आंखें ऊपर उठाईं तो उसने इस्राएलियों को अपने-अपने कुल के अनुसार बसे हुए देखा। परमेश्वर का आत्मा बिल्आम पर उतरा,
क्योंकि मनुष्य की इच्छा से कभी नबूवत मुखरित नहीं हुई, बल्कि पवित्र आत्मा से प्रेरित हो कर मनुष्य परमेश्वर की ओर से बोले।
प्रभु का आत्मा उस पर उतरा। उसने इस्राएलियों पर शासन किया। वह मसोपोतामिया के राजा कूशन-रिश्आतइम से युद्ध करने बाहर निकला। प्रभु ने राजा को उसके हाथ में सौंप दिया। कूशन-रिश्आतइम शासक ओतनीएल के अधीन हो गया।