यारोबआम नबाट का पुत्र था। नबाट एफ्रइम क्षेत्र का रहनेवाला था। यारोबआम का जन्म सरेदाह नगर में हुआ था। उसकी मां का नाम सरूआह था। वह विधवा थी। यारोबआम सुलेमान का सेवक था, परन्तु उसने सुलेमान के विरुद्ध विद्रोह कर दिया।
2 इतिहास 13:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह बात तुम जानते हो, फिर भी राजा दाऊद के पुत्र सुलेमान के तुच्छ सेवक यारोबआम बेन-नबाट ने अपने मालिक से विद्रोह किया। पवित्र बाइबल किन्तु यारोबाम अपने स्वामी के विरुद्ध हो गया! यारोबाम जो नबात का पुत्र था, दाऊद के पुत्र सुलैमान के अधिकारियों में से एक था। Hindi Holy Bible तौभी नबात का पुत्र यारोबाम जो दाऊद के पुत्र सुलैमान का कर्मचारी था, वह अपने स्वामी के विरुद्ध उठा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तौभी नबात का पुत्र यारोबाम जो दाऊद के पुत्र सुलैमान का कर्मचारी था, वह अपने स्वामी के विरुद्ध उठा है। सरल हिन्दी बाइबल यह होने पर भी नेबाथ के पुत्र यरोबोअम ने अपने स्वामी दावीद के पुत्र शलोमोन के विरुद्ध उठकर विद्रोह किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो भी नबात का पुत्र यारोबाम जो दाऊद के पुत्र सुलैमान का कर्मचारी था, वह अपने स्वामी के विरुद्ध उठा है। |
यारोबआम नबाट का पुत्र था। नबाट एफ्रइम क्षेत्र का रहनेवाला था। यारोबआम का जन्म सरेदाह नगर में हुआ था। उसकी मां का नाम सरूआह था। वह विधवा थी। यारोबआम सुलेमान का सेवक था, परन्तु उसने सुलेमान के विरुद्ध विद्रोह कर दिया।
जब इस्राएलियों ने सुना कि यारोबआम लौट आया है, तब उन्होंने दूत भेजा और उसे धर्मसभा में बुलाया। तत्पश्चात् उन्होंने उसे समस्त इस्राएल प्रदेश का राजा अभिषिक्त कर दिया। केवल यहूदा कुल के लोग दाऊद के राज-परिवार का अनुसरण करते रहे। इनके अतिरिक्त इस्राएल के किसी कुल ने उनका अनुसरण नहीं किया।
यदि ये लोग यरूशलेम नगर में प्रभु के भवन में बलि चढ़ाने के लिए जाएंगे तो इनका हृदय अपने स्वामी, यहूदा प्रदेश के राजा रहबआम की ओर उन्मुख हो जाएगा। ये मेरा वध कर देंगे, और यहूदा प्रदेश के राजा रहबआम की ओर लौट जाएंगे।’
प्रभु उसके साथ था। जब-जब वह युद्ध पर निकलता, प्रभु उसे सफलता प्रदान करता था। उसने असीरिया के राजा के विरुद्ध विद्रोह कर दिया था। वह उसके अधीन नहीं रहा।
इस प्रकार इस्राएली लोगों ने दाऊद के राजपरिवार से विद्रोह कर दिया। वे आज भी विद्रोही हैं।