1 शमूएल 6:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) गायें सीधे बेतशेमश के मार्ग पर चली गईं। वे रंभाती हुई जा रही थीं। वे मार्ग की न दाहिनी ओर मुड़ीं और न बायीं ओर। पलिश्ती सामंत बेतशेमश की सीमा तक उनके पीछे-पीछे गए। पवित्र बाइबल गायें सीधे बेतशेमेश को गईं। गायें लगातार रंभाती हुई सड़क पर टिकी रहीं। गायें दायें या बायें नहीं मुड़ीं। पलिश्ती शासक गायों के पीछे बेतशेमेश की नगर सीमा तक गए। Hindi Holy Bible तब गायों ने बेतशमेश को सीधा मार्ग लिया; वे सड़क ही सड़क बम्बाती हुई चली गईं, और न दाहिने मुड़ी और न बायें; और पलिश्तियों के सरदार उनके पीछे पीछे बेतशेमेश के सिवाने तक गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब गायों ने बेतशेमेश का सीधा मार्ग लिया; वे सड़क ही सड़क रंभाती हुई चली गईं, और न दाहिने मुड़ीं और न बायें; और पलिश्तियों के सरदार उनके पीछे पीछे बेतशेमेश की सीमा तक गए। सरल हिन्दी बाइबल गाएं बेथ-शेमेश मार्ग पकड़कर सीधे उस पर आगे बढ़ती चली गई. जाते-जाते वे रम्भाती जा रही थी; न तो वे दाएं मुड़ीं न बाएं. फिलिस्तीनी अगुए उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. वे बेथ-शेमेश सीमा तक उनके साथ रहे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब गायों ने बेतशेमेश का सीधा मार्ग लिया; वे सड़क ही सड़क रम्भाती हुई चली गईं, और न दाहिने मुड़ीं और न बायें; और पलिश्तियों के सरदार उनके पीछे-पीछे बेतशेमेश की सीमा तक गए। |
जब फरओ ने देखा कि संकट टल गया, तब उसने अपना हृदय कठोर कर लिया। उसने मूसा और हारून की बात नहीं सुनी, जैसा प्रभु ने कहा था।
इस्राएली समाज ने उनसे कहा, ‘हम राजमार्ग पर से ही जाएंगे। यदि हम और हमारे पशु आपका पानी पीएंगे, तो हम उसका मूल्य चुका देंगे। हम कोई बड़ी बात नहीं मांग रहे हैं। हमें केवल पैदल ही निकल जाने दीजिए।’
वह बालाह के पश्चिम में घूमती हुई शेईर के पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाती थी। उसके पश्चात् यआरीम पहाड़ के उत्तरी भाग (अर्थात् कसालोन) को स्पर्श करती हुई बेतशेमश पर उतर जाती थी। वहाँ से तिम्नाह की ओर जाती थी।
तत्पश्चात् उन्होंने प्रभु की मंजूषा और संदूक को गाड़ी में रखा, जिसके भीतर चूहों और गिल्टियों की सोने की मूर्तियाँ थीं।
बेतशेमश नगर के लोग घाटी में गेहूँ की फसल काट रहे थे। जब उन्होंने अपनी आँखें ऊपर उठाईं तब मंजूषा को देखा। वे उसके दर्शन करने के लिए आनन्दपूर्वक गए।
किन्तु उस पर दृष्टि रखो! यदि वह अपने देश की सीमा बेतशेमश के मार्ग की ओर जाएगी, तो हम जान लेंगे कि इस्राएल के परमेश्वर ने ही यह बड़ा अनिष्ट किया है। पर यदि गाड़ी उस ओर नहीं जाएगी तो हम समझ लेंगे कि उसके हाथ ने हम पर प्लेग का प्रहार नहीं किया था; वरन् संयोगवश प्लेग फैला था।’