ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 27:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दाऊद पलिश्‍ती देश के देहात में एक साल और चार महीने तक रहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दाऊद पलिश्तियों के साथ एक वर्ष और चार महीने रहा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पलिश्तियों के देश में रहते रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दावीद के फिलिस्तीनियों के देश में रहने की कुल अवधि एक साल चार महीने हुई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पलिश्तियों के देश में रहते-रहते दाऊद को एक वर्ष चार महीने बीत गए।

अध्याय देखें



1 शमूएल 27:7
2 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद और उसके सैनिक युद्ध के लिए निकलते थे। उन्‍होंने गशूरी, गिर्जी और अमालेकी जाति के निवासियों पर छापे मारे। ये लोग प्राचीन काल से इस क्षेत्र के मूल निवासी थे। यह क्षेत्र शूर से मिस्र देश तक फैला हुआ था।


पलिश्‍ती सेना-नायकों ने पूछा, ‘ये इब्रानी सैनिक यहां क्‍या कर रहे हैं?’ आकीश ने सेना-नायकों को उत्तर दिया, ‘यह दाऊद है, इस्राएलियों के राजा शाऊल का सेवक! यह एक-दो वर्ष से मेरे साथ है। जब से यह शाऊल को छोड़कर मेरे पास आ गया है, तब से आज तक मैंने इसमें सन्‍देह की कोई बात नहीं पाई।’