ऐसे ही: राजा के दरबार से दुर्जन को निकालने के पश्चात् राजा का सिंहासन धर्म की नींव पर सुदृढ़ हो जाता है।
1 शमूएल 24:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब शाऊल पलिश्तियों का सामना करने के पश्चात् लौटा, तब उसे यह समाचार मिला, ‘दाऊद एनगदी के निर्जन प्रदेश में है।’ पवित्र बाइबल जब शाऊल ने पलिश्तियों को पीछा करके भगा दिया तब लोगों ने शाऊल से कहा, “दाऊद एनगदी के पास के मरुभूमि क्षेत्र में है।” Hindi Holy Bible जब शाऊल पलिश्तियों का पीछा करके लौटा, तब उसको यह समाचार मिला, कि दाऊद एनगदी के जंगल में है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब शाऊल पलिश्तियों का पीछा करके लौटा, तब उसको यह समाचार मिला, कि दाऊद एनगदी के जंगल में है। सरल हिन्दी बाइबल जब शाऊल फिलिस्तीनियों से युद्ध करने के बाद लौटे, उन्हें सूचना दी गई, “दावीद एन-गेदी के निकटवर्ती मरुभूमि में छिपे हुए हैं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब शाऊल पलिश्तियों का पीछा करके लौटा, तब उसको यह समाचार मिला, कि दाऊद एनगदी के जंगल में है। |
ऐसे ही: राजा के दरबार से दुर्जन को निकालने के पश्चात् राजा का सिंहासन धर्म की नींव पर सुदृढ़ हो जाता है।
तुझमें ऐसे लोग निवास करते हैं, जो हत्या करने के लिए दूसरों पर दोष लगाते हैं, जो पहाड़ी शिखर के पूजास्थलों पर भोजन करते हैं और जो व्यभिचार करते हैं।
सागर के तट पर मछली पकड़ने के लिए मछुए खड़े होंगे। वे एनगदी जलस्रोत से लेकर एनेग्लैम जलस्रोत तक जाल फैलाएंगे, और उन्हें भूमध्य-सागर की मछलियों के समान अनेक जाति की मछलियाँ मिलेंगी।
जीफ के निवासी गिबआह नगर में शाऊल के पास गए। उन्होंने उसे सूचित किया: ‘दाऊद हमारे साथ होर्शाह के किलों में छिपा है। वह यशीमोन के दक्षिण में हकीलाह पहाड़ी पर है