ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 शमूएल 22:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एबयातर ने दाऊद को बताया कि शाऊल ने प्रभु के पुरोहितों का वध कर दिया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एब्यातार ने दाऊद से कहा कि शाऊल ने यहोवा के याजकों को मार डाला है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब एब्यातार ने दाऊद को बताया, कि शाऊल ने यहोवा के याजकों को बध किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब एब्यातार ने दाऊद को बताया कि शाऊल ने यहोवा के याजकों का वध किया है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अबीयाथर ने दावीद को सूचना दी कि शाऊल ने याहवेह के पुरोहितों का वध करवा दिया है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब एब्यातार ने दाऊद को बताया, कि शाऊल ने यहोवा के याजकों का वध किया है।

अध्याय देखें



1 शमूएल 22:21
3 क्रॉस रेफरेंस  

मैं तुम में से एक पुरुष को अपनी वेदी के सम्‍मुख से न हटाकर जीवित रखूँगा, जिससे रो-रोकर उसकी आँखें धंस जाएँ, और उसके प्राण मुरझा जाएँ। तेरे परिवार के समस्‍त सदस्‍य तलवार से मृत्‍यु के घाट उतार दिए जाएँगे।


परन्‍तु अहीटूब का पौत्र और अहीमेलक का पुत्र निकल भागा। उसका नाम एबयातर था। वह दाऊद के पास पहुँचा।


दाऊद ने एबयातर से कहा, ‘जब एदोम देश का रहने वाला दोएग वहाँ था तब मैं उस दिन समझ गया था कि वह निश्‍चय ही यह बात शाऊल को बताएगा। मैं तुम्‍हारे गोत्र के व्यक्‍तियों की मृत्‍यु का कारण हूँ।